अपराधउत्तर प्रदेशराज्‍य

पत्नी को गिफ्ट किया विदेशी सूटकेस, पति को मारकर उसी में भरा… मेरठ के नीले ड्रम जैसी है देवरिया की ये मर्डर मिस्ट्री

यूपी के मेरठ में पति को मारकर नीले ड्रम में भरने का मामला अब भी दुनिया भर में छाया हुआ है। इस बीच देवरिया से ऐसी ही वारदात सामने आई है। यहां नीले ड्रम की जगह पति को मारकर सूटकेस में भर दिया गया। सूटकेस को 50 किलोमीटर दूर जाकर फेंका गया। मेरठ की तरह यहां भी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। मेरठ से पति लंदन में नौकरी करता था और वहां से लौटते ही मारा गया। यहां पति सऊदी अरब में नौकरी करता था और एक हफ्ते पहले ही लौटा था। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसका प्रेमी फरार है। प्रेमी महिला का रिश्ते में भांजा भी लगता है। सूटकेस में भरने से पहले धारदार हथियार से हत्या की गई थी।

देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी छापर पटखौली में रविवार की दोपहर पुलिस ने गेहूं के खेत से सूटकेस में बंद एक युवक का शव बरामद किया। उसमें मिले कागजात के जरिये शव की शिनाख्त मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद (28) के रूप में हुई। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि एक सप्ताह पहले ही नौशाद सऊदी अरब से कमाकर लौटा था।

पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू की तो उसने सच्चाई उगल दी। पत्नी का रिश्ते के भांजे से ही अवैध संबंध रहा है। सऊदी अरब से आने के बाद पति अवैध संबंध में बाधक बनने लगा था। इसलिए पत्नी ने प्रेमी के मिलकर शनिवार की रात धारदार हथियार से नौशाद की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने सूटकेस में शव रखकर करीब 50 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया।

पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। एसपी विक्रांत वीर, एएसपी अरविंद कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। एसपी के अनुसार अवैध संबंध में बाधा बनने पर युवक की पत्नी और उसके कथित प्रेमी ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। महिला को हिरासत में ले लिया गया है। प्रेमी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button