उत्तर प्रदेशराज्‍य

सुपर पावर या भूत-पिशाच; अचानक पढ़े लिखे परिवार के लोग बोलने लगे अजीब भाषाएं, हाईवे पर कीचड़ में बैठकर की अजब-गजब हरकत

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी इलाके में एक अजीबो-गरीब मंजर देखने को मिला, जब एक ही परिवार के पांच सदस्य सड़क पर उतरे और अचानक हंगामा करना शुरू कर दिया. यही नहीं परिवार का एक युवक सकड़ पर राहगीरों को पत्थर मारने लगा. वहीं परिवार की दो महिलाएं और एक पुरुष यूं सकड़ पर बैठे जैसे उन्हें दीन-दुनिया से कोई मतलब ही न हो.

वहीं एक अन्य सदस्य सड़क पर जमा पानी फेंकने लगा. परिवार के सदस्यों की ये हरकते देखने के लिए ट्रैफिक थम गया. लोगों की भीड़ उनको देखने लगी. कुछ लोगों ने उनको समझाने का भी प्रयास किया लेकिन परिवार का एक युवक पत्थर चलाने लगा. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वो भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के आने का भी परिवार के सदस्यों पर कोई प्रभाव नहीं दिखा.

पुलिस ने लिया हिरासत में

अंत में कुछ लोगों ने परिवार के सदस्यों को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. फिर उनको हिरासत में ले लिया गया. जानकारी के अनुसार, ये परिवार मेरठ के रिठानी में रहता है. शुक्रवार दोपहर को परिवार अजीबो-गरीब हरकत करने लगा. जो भी उनसे बात करने जाता वो उसी से अभद्र व्यवहार करते. उनके व्यवहार के चलते इलाके में उन पर भूत का साया आ जाने की बात फैल गई. उन्हें देखने के लिए लोग आने लगे.

पांच घंटे बाद छोड़ा गया

पुलिस को भी इस बात की सूचना दे दी गई. इसी दौरान परिवार के सदस्यों ने लोगों पर हमले शुरू कर दिए. पुलिस को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. अंत में पुलिस परिवार के सदस्यों को थाने ले गई. वहां पांच घंटे वो लोग हिरासत में रहे. फिर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. शनिवार यानी आज फिर परिवार के सदस्य रिठानी से परतापुर अंडरपास पहुंच गए.

आज फिर करने लगे अजीबो-गरीब हरकतें

परिवार के सदस्यों ने सड़क के किनारे बैठकर एक बार फिर अजीबो-गरीब हरकतें करनी शुरू कर दी. राहगीरों ने उनको देखा और रुक गए. अचानक उन लोगों ने राहगीरों पर हमले शुरू कर दिए. सड़क का गंदा पानी फेंकने लगे. पुलिस मौके पर पहुंची. मंजर ये था कि पुलिस वाले भी परिवार के सदस्यों के पास नहीं जा पा रहे थे. हालांकि फिर कुछ लोगों ने हिम्मत की और उन पांचों लोगों को पुलिस को सौंपा.

पुलिस ने क्या कहा

इसके बाद पुलिस ने उनके परिवार के बाकी सदस्यों को बुलवाया. इस मामले में परतापुर के एसएचओ ने बताया कि परिवार बहुत पढ़ा-लिखा है. एक युवक जिम में लोगों को ट्रेन करता है. दूसरे ने बीएससी किया है. अन्य लोग भी पढ़े-लिखे हैं. उनके अन्य परिवार वालों उन्हें लेकर चले गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button