‘मोटा’ कहने की ऐसी सजा! 20 किलोमीटर पीछा कर दोस्तों को कार से खींचकर मारी गोली

उत्तर प्रदेश में सीएम सिटी गोरखपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने अपने ही गांव के दो लोगों का 20 किमी तक पीछा किया और फिर ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रोक ली. इसके बाद आरोपी ने दोनों युवकों को गोली मार दिया. वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक बताई है.
पुलिस के मुताबिक इस वारदात से ज्यादा इसकी वजह हैरान करने वाली है. दरअसल गोरखपुर के बेलाघाट थाना क्षेत्र स्थित तरकुलहा देवी मंदिर में दो मई को भंडारे का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में आरोपी अर्जुन और उसके दो दोस्त अनिल और शुभम भी शामिल हुए थे. इस आयोजन के दौरान ही किसी बात पर अनिल और शुभम ने तंज कसते हुए अर्जुन को ‘मोटा’ कहा था. उस समय खुद को मोटा कहकर मजाक उड़ाए जाने पर अर्जुन बेहद आहत हो गया था.
गुस्से में लिया हत्या का निर्णय
कार्यक्रम के बाद घर लौटे अर्जुन ने तय कर लिया कि वह कुछ ऐसा करेगा कि कोई उसे दोबारा मोटा कहने की हिम्मत ना जुटा सके. इसके लिए उसने अनिल और शुभम को मौत के घाट उतारने का फैसला कर लिया. इसके बाद उसने अपने एक अन्य दोस्त आसिफ की मदद ली और अनिल व शुभम की रैकी करना शुरू कर दिया. इसी दौरान उसे पता चला कि अनिल और शुभम अपनी कार से कहीं जा रहे हैं.
दोनों घायलों की हालत नाजुक
यह खबर मिलते ही अर्जुन ने दोनों का पीछा किया और जगदीशपुर कालेश्वर में तेंदुआ टोल के पास ओवरटेक कर इन्हें रोक लिया और फिर बाहर खींच कर गोली मार दी. ताबड़तोड़ फायरिंग से मौके पर दहशत की स्थिति बन गई. इधर, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इनके जाने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक दोनों घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें विशेष निगरानी में रखा है. इसी क्रम में पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.