उत्तर प्रदेशराज्य
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा किया गया खेल प्रतियोगिता का आयोजन
हमीरपुर : मंगलवार के दिन मुस्करा विकासखंड के उमरी गांव में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग हमीरपुर के द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।ब्लॉक स्तरीय इस प्रतियोगिता का आयोजन उमरी गांव के खेल मैदान ने हुआ जिसका उद्घाटन ग्रामप्रधान कपिल वर्मा ने किया।
प्रतियोगिता में कबड्डी कबड्डी खेल में बिवांर की टीम विजेता रही , बॉलीबाल में उमरी की टीम विजेता रही।वहीं 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सलमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं बालिका वर्ग में गंगा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में करवाया गया , जिसमें जिला कबड्ड़ी संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार कुशवाहा, कबड्ड़ी कोच औकेश एवं नौसाद आदि मौजूद रहे।