साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को 2 विकेट से अपने नाम करने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया था, वहीं अब इस सीरीज का दूसरे मुकाबला जो 3 जनवरी से केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा, उसके लिए उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान मैच से एक दिन पहले ही कर दिया है, जिसमें तीन बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं। केपटाउन टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 में केशव महाराज और वियान मुल्डर की जहां वापसी हुई है तो वहीं 18 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेन मफाका को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिलेगा।
अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कॉर्बिन बॉश को किया गया बाहर
सेंचुरियन में खेले गए इस सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम की जीत में सबसे अहम योगदान कॉर्बिन बॉश का रहा था जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन दिखाया था। कॉर्बिन को केपटाउन के लिए घोषित हुई अफ्रीकी टीम की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है जो एक चौंकाने वाला फैसला भी माना जा रहा है। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाजी टोनी डी जॉर्जी अनफिट होने की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे तो वहीं डेन पैटर्सन को भी ड्रॉप करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में और कोई भी बदलाव नहीं किया है।
क्वेन मफाका के पास के खुद को साबित करने का शानदार मौका
18 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेन मफाका ने अब तक साउथ अफ्रीकी टीम के लिए टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में खेला है और अब उन्हें टेस्ट में भी डेब्यू का मौका मिल रहा है। क्वेन के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उसमें उन्होंने तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 पारियों में वह 13 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा क्वेन ने 2 वनडे और 5 टी20 मैच में पांच और तीन विकेट हासिल किए हैं। इस मुकाबले में केशव महाराज के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा जिसमें यदि वह केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन जाएंगे।
केपटाउन टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका की टीम:
एडन माक्ररम, वियान मुल्डर, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका।