कहीं आप तो नहीं लगा रहे ये क्रीम-पाउडर, 1.25 करोड़ का एक्सपायरी माल पुलिस ने पकड़ा

बरेली। शहर में ब्रांडेड ब्यूटी और हेल्थ प्रोडक्ट्स की आड़ में चल रहे फर्जीवाड़े का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बारादरी थाना क्षेत्र में गांधीनगर कॉलोनी स्थित एक किराए के कमरे में छापा मारकर 1.25 करोड़ रुपये मूल्य के नकली कॉस्मेटिक और एलोपैथिक सामान बरामद किए गए हैं।
मामले में सीतापुर निवासी करन साहनी को हिरासत में लिया गया है, जो एक्सपायर्ड उत्पादों पर नई पैकिंग और ताज़ा तारीखें चिपका कर बाजार में खपाता था।
छापे में मिला माल का अंबार
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने करन के बताए पते पर दबिश दी, जहां 320 पेटियां और 38 बोरियां नामी कंपनियों के प्रोडक्ट बरामद किए गए। साथ ही, पैकिंग मशीन, हीट सीलर, थिनर, नकली लेबल, स्टिकर, और एक्सपायरी डेट की मुहरें भी मिलीं। बरामद सामान में जॉनसन एंड जॉनसन, हिमालया, डाबर, वेसलीन, फेयर एंड लवली, पार्क एवेन्यू, गुडनाइट, कोलगेट, प्रेगा न्यूज, निहार, डर्मीकूल जैसे दर्जनों प्रतिष्ठित ब्रांड के उत्पाद शामिल हैं।
दिल्ली से खरीदता था माल, बरेली में करता था सप्लाई
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दिल्ली की थोक मंडियों से सस्ते दामों पर एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स खरीदता था। बरेली आकर वह इनका पुनः लेबलिंग और पैकेजिंग करता और फिर गंगापुर, सैलानी, बृहस्पति बाजार, फरीदपुर, आंवला, सिरौली, मीरगंज सहित कई इलाकों के दुकानदारों को बेचता था।
ग्राहकों को नहीं लगता था शक
उत्पादों को इतनी सफाई से रीपैक किया जाता था कि ग्राहक को इसका अंदाजा तक नहीं होता। मूल्य में कोई फेरबदल न होने के कारण दुकानदार भी बिना झिझक यह माल बेचते थे और अच्छा मुनाफा कमाते थे।
साजिश में और कौन-कौन शामिल, पुलिस कर रही जांच
फिलहाल, करन के खिलाफ धोखाधड़ी, ट्रेडमार्क उल्लंघन, और कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि यह नकली माल किन-किन दुकानदारों को सप्लाई किया गया था और क्या इस गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हैं।