ड्रोन से नजर, सोशल मीडिया की भी निगरानी…अलविदा की नमाज पर संभल से लेकर लखनऊ तक कड़ी सुरक्षा

उत्तर प्रदेश में ईद की नमाज से पहले पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. कई जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला है और संवदेनशील इलाकों में सुरक्षा को लेकर चक्रव्यूह भी रचा गया है. अलविदा की नमाज को लेकर प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया है कि सड़कों और छतों पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी और पुलिस ने भी रोक लगाई है. इसके साथ ही पुलिस ने साफ कर दिया है कि अलविदा जुमा और आने वाली ईद पर अगर किसी ने सड़क या छत पर नमाज पढ़ी तो कड़ी कार्रवाई होगी.
लखनऊ में माह-ए-रमजान के आखिरी जुमा यानी अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट है. वेस्ट जोन के संवेदनशील इलाकों में अलविदा की नमाज को सकुशल अदा कराने के लिए पुलिस अलर्ट है और पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है. डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में वेस्ट जोन के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया.
इस दौरान ADCP वेस्ट धनंजय सिंह कुशवाहा, ACP चौक राजकुमार सिंह व कई थानों के SHO मौजूद रहे. RRF, PAC बल व भारी पुलिस फोर्स के साथ DCP वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने फ्लैग मार्च किया और आम जनमानस से पुलिस ने त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ सकुशल निपटाने की अपील की.
मेरठ में रचा गया सुरक्षा का चक्रव्यूह
इधर मेरठ में अलविदा की नमाज को लेकर मेरठ में सुरक्षा का चक्रव्यूह रचा गया. एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने पुलिस, पीएसी और क्यूआरटी को लेकर पैदल मार्च निकाला. आरएएफ और पीएसी की कई कंपनियां भी मेरठ में तैनात की जाएंगी, जमीन से आसमान तक पैनी नजर होगी. ड्रोन और सीसीटीवी से भी निगरानी होगी. एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने कहा कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर होगी, अगर किसी ने अफवाह फैलाई तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.
संभल DM राजेंद्र पेंसिया बोले- अलविदा की नमाज बहुत अच्छे से होगी
वहीं संभल में अलविदा की नमाज और ईद के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर संभल DM राजेंद्र पेंसिया ने बताया, “पिछले एक महीने से हमने माइक्रो लेवल से लेकर मैक्रो लेवल तक योजना बनाई है और इसी के अंतर्गत गांव और मोहल्ले से लेकर जनपद स्तर तक बैठक हुई हैं. अलविदा की नमाज बहुत अच्छे से होगी और ईद भी अच्छे से मनाई जाएगी. इसके लिए सभी ने सहयोग करने का वादा किया है, हमने संवेदनशीलता को देखते हुए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई है. धारा 163 पहले से लागू है, सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा नहीं की जाएगी. इस पर सभी ने सहमति जताई है.