उत्तर प्रदेशराज्‍य

कुछ तो शर्म करो… एसएसपी को सिपाही की गर्भवती पत्नी ने भेजा मैसेज, पोस्ट वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप

मेरठ: उत्तर प्रदेश पुलिस से जुड़ा एक दिलचस्प मामला सामने आया है। मेरठ पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार की पत्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट डालकर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने पुलिस विभाग पर सवाल उठाते हुए पूछा कि 10 दिन में कोई महिला कैसे स्वस्थ हो सकती है? श्रीमान जी कुछ तो शर्म करो।

जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार वर्तमान में डायल 112 की गाड़ी संख्या 568 पर ड्यूटी कर रहे हैं। प्रवीण कुमार ने अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए 45 दिन के अवकाश की एसएसपी मेरठ से मांग की थी। हालांकि मेरठ एसएसपी विपिन टांडा ने केवल 10 दिन का अवकाश स्वीकृत किया। इस फैसले से प्रवीण कुमार की पत्नी नाराज हो गईं। उन्होंने सीधे X पर पोस्ट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

X पोस्ट में लिखा: कैसे हो जाऊंगी 10 दिन में स्वस्थ?

प्रवीण कुमार की पत्नी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, श्रीमान एसएसपी मेरठ जी का मेरे पति को मेरी डिलीवरी के लिए 45 दिवस में से 10 दिवस उपार्जित अवकाश देने पर बहुत-बहुत धन्यवाद। श्रीमान जी साथ ही ये भी बता देते कि मैं कैसे 10 दिन में डिलीवरी कराकर स्वस्थ हो सकती हूं? श्रीमान जी कुछ तो शर्म करो एक औरत के लिए। एक्स (X) पर हुए इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में महिला ने मेरठ पुलिस और यूपी पुलिस के डीजीपी को टैग किया है।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के वायरल होते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई। इस मामले को लेकर विभाग के अधिकारी असमंजस में हैं। पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवकाश देने की प्रक्रिया सरकारी नियमों के अनुसार होती है और इसमें बदलाव संभव नहीं है। इस मामले पर अभी कोई भी आधिकारिक बयान मीडिया को नहीं दिया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button