Breaking Newsएनसीआरनोएडा

दस्तावेजों की कमी बनी एमएसएमई को ऋण मिलने में सबसे बड़ी बाधा

नोएडा। सेक्टर-12 स्थित ईशान म्यूजिकल कॉलेज में एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन और यूनियन बैंक के संयुक्त तत्वावधान में एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के उद्यमियों को बैंकों से जुड़ी वित्तीय योजनाओं और सहायता प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में यूनियन बैंक के चीफ जनरल मैनेजर एवं जोनल हेड दिल्ली संजय नारायण ने कहा, “एमएसएमई सेक्टर की सबसे बड़ी समस्या बुक कीपिंग और दस्तावेजों की कमी है। इसके कारण उद्योगों को ऋण प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हम इस धारणा को बदलना चाहते हैं कि बैंक उद्यमियों की मदद नहीं करते।” उन्होंने यह भी बताया कि सरकार और बैंक दोनों का प्रयास है कि एमएसएमई को अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जाए।

उन्होंने कहा कि यूनियन बैंक ने इस समस्या का समाधान करने के लिए उद्योगों और उनके कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की पहल की है। सही बुक कीपिंग से दस्तावेज तैयार होंगे और ऋण प्रक्रिया सरल बनेगी। इससे उद्योगों को कम ब्याज दरों पर आसानी से ऋण उपलब्ध हो सकेगा।

एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने जिले के उद्योग जगत के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नोएडा और दादरी जैसे क्षेत्रों में 30,000 से अधिक उद्योग और 2 लाख से ज्यादा GST रजिस्ट्रेशन हैं। उन्होंने मांग की कि बैंकों को अधिक शाखाएं खोलनी चाहिए ताकि उद्योगों को वित्तीय सहायता प्राप्त करने में आसानी हो।

यूनियन बैंक के उप महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि वित्तीय सहायता के बिना उद्योगों का संचालन संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक ने उद्यमियों की जरूरतों के अनुसार विशेष योजनाएं तैयार की हैं। इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक उद्योगों को बैंकों से जोड़ना है। यूनियन बैंक के एजीएम सुशील कुमार, संदीप कुमारी, सुरजीत सिंह, और सेक्टर-16 ब्रांच हेड आलोक जायसवाल ने भी उद्यमियों को वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी। यूनियन बैंक ने कार्यक्रम के दौरान टेक्सटाइल क्लस्टर स्कीम और आयरन एंड स्टील क्लस्टर स्कीम जैसी योजनाओं की जानकारी साझा की। इन योजनाओं का उद्देश्य विशेष उद्योगों को उनकी जरूरतों के अनुसार सहायता प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम में एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के नोएडा अध्यक्ष सचिन राणा, यमुना प्राधिकरण अध्यक्ष रमेश राठौर सहित वरिष्ठ उद्यमी जिसमे
हाजी अनवर
समीर सेठ
CA आशीष गुप्ता
राज नीरज अग्रवाल
एन पी सिंह DDRWA
पी डी शर्मा
शिव भार्गव
डी पी गोयल
सरदार सुरजीत सिंह
सरदार गुरिंद्र सिंह भिंडर
आर्यन पूरी
डॉक्टर शोभा धवन
विजय भारती
मेहंदी हसन नकवी
रघुराज सोलंकी
पी एस सोलंकी
हरीश चन्द्र बघेल
चंद्र पाल एकन्या
रीना राणा
हाजी हकीमुदीन
दिलशाद खान
भूपेंद्र सिंह सेलाकोटी
प्रेम शंकर कुशवहा
नसीम खान
आरिज हुसैन
सुनील कुमार
शहजाद
डी वी सिंह
वी पी सिंह
सुबोध कुमार
वीरेंद्र सिंह
नरेश शर्मा
मुन्ना लाल
राम तीरथ तिवारी

Related Articles

Back to top button