अयोध्या में स्टेनो शिवम यादव की मौत पर बवाल, प्रताड़ना के आरोपों से घिरे एसडीएम पर गिरी गाज

अयोध्या में सीआरपीएफ के कीर्ति चक्र से सम्मानित बलिदानी राजकुमार यादव के बेटे शिवम यादव ( स्टेनो) की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने एसडीएम सोहावल अभिषेक सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके चलते उन्हें पद से हटा दिया गया है.
परिजनों का आरोप – प्रताड़ना से अवसाद में था शिवम
शनिवार रात मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों का कहना है कि एसडीएम अभिषेक सिंह लगातार शिवम को प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे वह अवसाद में चला गया था. मृतक के भाई हिमांशु ने भी एसडीएम पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील में सबके सामने शिवम का सिर मुंडवा दिया गया था.
धरना प्रदर्शन और प्रशासन की कार्रवाई
शिवम की मौत से नाराज लोगों ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय (पवन) के नेतृत्व में धरना दिया. प्रदर्शनकारी पूरी रात न्याय की मांग करते रहे. एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी और जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह मौके पर पहुंचे और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त किया.
सीसीटीवी फुटेज से हादसे की पुष्टि?
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें एक बाइक सवार शिवम के पास से तेजी से गुजरता है, जिससे शिवम असंतुलित होकर गिर जाता है. पीछे से आ रही डीसीएम ट्रक घटनास्थल पर आकर रुक जाती है. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर सड़क निर्माण सामग्री और गिट्टी पड़ी थी, जिससे गिरने के बाद सिर में गंभीर चोट आई, जो मौत का कारण बनी. हालांकि, परिजनों को संदेह है कि यह हादसा नहीं, बल्कि किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
कैंट थाना प्रभारी पंकज सिंह के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट की पुष्टि हुई है. हालांकि, परिजनों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है. पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी.