अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

आगरा में SDM से हाथापाई, गाड़ी घेरकर खड़े हो गए ग्रामीण; उतरते ही की धक्का-मुक्की… जान बचाकर भागे

आगरा: यूपी के आगरा जिले की किरावली तहसील में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब एसडीएम ने एक ग्रामीण को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने एसडीएम को दौड़ा दिया. मौके पर काफी देर तक हंगामा मचा रहा. दरअसल गांव कीठम के ग्रामीण जिसमें महिलाएं भी शामिल थी पानी निकासी के लिए नाली बनाने की मांग को लेकर पहुंचे. फरियादियों ने तहसील परिसर में एसडीएम की कार घेर ली. एसडीएम ग्रामीणों की अनदेखी कर जाने लगे. इस पर एक फरियादी ने लपक कर एसडीएम का हाथ पकड़कर लिया. ये देखकर एसडीएम ने फरियादी को थप्पड़ मार दिया. सूचना पर पहुंची किरावली थाना पुलिस ने मामला शांत कराया. एसीपी अछनेरा गौरव सिंह ने बताया कि तहसील परिसर में एसडीएम के साथ अभद्रता करने की शिकायत पर पुलिस गई थी. मामला शांत कराया गया. अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है. शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ग्रामीणों ने बताया कि लगातार जिम्मेदार अधिकारियों से मिल रहे हैं. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. इसलिए, गांव कीठम के ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर किरावली तहसील पर पहुंचे. ग्रामीणों ने गांव के पानी निकासी की समस्या के समाधान की मांग की. ग्रामीणों ने एसडीए को घेर लिया. हंगामा किया. कार के आगे खड़े हो गए. साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी सुन नहीं रहे हैं. समस्या का समाधान तो नहीं हुआ. यहां पिटाई की जा रही है.

एसडीएम किरावली राजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय पर डीएम साहब से मीटिंग करने जा रहा था. मौके पर मौजूद फरियादियों से कहा था कि कुछ देर इंतजार करें. मैं थोड़ी देर में आता हूं. मेरी बात सुनकर ग्रामीणों ने हंगामा करने लगे. ग्रामीणओं का कहना था कि अभी हमारी बात और मांग सुनें. हम लंबे समय से चक्कर लगा रहे हैं. समस्या का समाधान नहीं हो रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button