सौरभ को मिलेगा इंसाफ! कोर्ट में 1000 पन्नों की चार्जशीट पेश; क्या मिल पाएगी कातिल मुस्कान-साहिल को जमानत?

मेरठ : सौरभ हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र तैयार कर लिया है. विवेचक सीओ मंगलवार को कोर्ट में पेश कर देंगे. इसके पहले शनिवार को दोनों की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी थी. एसएसपी के मुताबिक विवेचक ने चार्जशीट तैयार कर ली है. मंगलवार को चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी. इसके बाद कोर्ट नए सिरे से सुनवाई शुरू करेगा.
बता दें, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित इंदिरानगर निवासी सौरभ की 3 मार्च की रात पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव के कई टुकड़े कर दिए थे. आरोपियों ने सौरभ का सिर काट दिया था. साथ ही दोनों हाथ कलाई से काट दिए. कटा सिर और दोनों हाथ बैग में लेकर साहिल अपने घर चला गया था. बाकी का धड़ नीले ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट का घोल डाल दिया था. 18 मार्च को सौरभ के मर्डर के राज से पर्दा उठा था. इसके बाद मुस्कान और साहिल गिरफ्तार कर लिए गए थे.
पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि सौरभ को ठिकाने लगाने के लिए साहिल और मुस्कान ने 4 मार्च को नीला ड्रम खरीदा था. इसके दुकान से सीमेंट और ड्रग्स भी खरीदे थे. चार मार्च की शाम मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली और कसौल घूमने चले गए थे. 11 मार्च को मुस्कान ने मनाली में साहिल का जन्मदिन मनाया. साहिल और मुस्कान 17 मार्च की देर रात मेरठ आए और 18 मार्च को सौरभ की हत्या का खुलासा मुस्कान ने किया था. इस मामले में मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में हैं.