सौरभ हत्याकांड; साहिल और मुस्कान के साथ थाना प्रभारी का बनाया आपत्तिजनक वीडियो, AI का लिया सहारा

मेरठ में प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या करने की आरोपी मुस्कान रस्तोगी का ब्रह्मपुरी थानेदार रमाकांत पचौरी के साथ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से यह वीडियो बनाकर अपलोड किया गया है। पुलिस वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी को तलाश कर रही है।
ब्रह्मपुरी थाने के एसएसआई कर्मवीर सिंह की ओर से इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि थाना प्रभारी की छवि धूमिल करने के मकसद से किसी प्रियांशु नाम के व्यक्ति की आईडी से आपत्तिजनक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। इसमें थाना प्रभारी को एक महिला को किस करते हुए दर्शाया गया है।
मुस्कान और साहिल का एक डरावना वीडियो भी पोस्ट किया
इसके अलावा भी इस आईडी पर साहिल और मुस्कान से संबंधित कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं। एक आपत्तिजनक वीडियो आरोपी सहित शुक्ला का भी है। जबकि मुस्कान और साहिल का एक डरावना वीडियो भी पोस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि किसी ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर ये वीडियो पोस्ट किए हैं। एक अन्य फेसबुक आईडी से भी एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है।
ये वीडियो क्लिप छवि खराब करने के साथ लोगों को गुमराह भी कर रहे हैं। एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
देशभर में बनाए जा रहे मीम और रील
सौरभ राजपूत की हत्या का मामला देशभर में चर्चा का विषय बना है। तभी से ही इस प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलग-अलग रील और मीम बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं। ये काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं। नीले ड्रम की रील और मीम की सोशल मीडिया पर भरमार हो गई है। इसके अलावा अन्य महिलाओं के वीडियो को भी मुस्कान के नाम से तैयार कर वायरल किया गया है। कई लोग किसी की निर्मम हत्या पर इस तरह उपहास करने को गलत मान रहे हैं। जबकि काफी संख्या में लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि 19 मार्च को पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। नियमानुसार, पहले दस दिन बंदियों को जेल के भीतर मुलाहिजा बैरक में रखने का प्रावधान है। साहिल और मुस्कान को भी मुलाहिजा बैरक में रखा गया था। शनिवार को दस दिन पूरे हो गए। इसके बाद जेल प्रशासन ने साहिल और मुस्कान को मुख्य बैरक में अन्य बंदियों के साथ शिफ्ट कर दिया।
पुलिस ने किया पत्राचार जल्द आएगी रिपोर्ट
सौरभ की हत्या के मामले में आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के खिलाफ सख्त कानूनी शिकंजा कसने के लिए बह्मपुरी पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। पुलिस ने फिंगर प्रिंट, खून के नमूने, चाकू जो जांच के लिए फोरेंसिक लैब निवाड़ी भेजे थे, उसकी रिपोर्ट जल्द भेजने के लिए भी पत्राचार कर अधिकारियों से वार्ता की है। ताकि सभी साक्ष्यों को कोर्ट में पेश किया जा सके, बह्मपुरी के इंदिरा नगर में सौरभ की पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद सिर भी काट दिया था। जिसको साहिल अपने घर ले गया था। बाकी शव को एक नीले रंग के ड्रम में काटकर रख दिया था। इसके ऊपर सीमेंट का घोल कर दिया था।
इससे पहले, सौरभ हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद मुस्कान और साहिल ने एक साथ रहने की इच्छा जाहिर की है। यह बात शुक्रवार को अधिवक्ता रेखा जैन के नेतृत्व में चार वकीलों की टीम ने दोनों से मुलाकात के दौरान कहीं। वकीलों से कहा कि वे जल्द जमानत कराएं, ताकि वह जेल से बाहर जा सकें। जिला कारागार में बंद मुस्कान और साहिल के परिजनों ने उनकी पैरवी करने से इन्कार कर दिया था। मुस्कान के परिजन ने तो उससे मुलाकात करने से भी इनकार कर दिया है। हालांकि साहिल से उसकी नानी पुष्पा देवी जरूर मिलने जेल में पहुंची थी।
रेखा जैन लड़ेंगी दोनों का केस
परिजनों के रवैये को देखते हुए मुस्कान और साहिल ने जेल अधीक्षक को पत्र लिख कर सरकारी वकील उपलब्ध कराने की मांग की थी। इनके प्रार्थना पत्रों को न्यायालय में भेजा गया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अधिवक्ता रेखा जैन को दोनों के केस लड़ने के लिए नियुक्त किया गया। शुक्रवार को चार वकीलों की टीम ने जेल पहुंच कर मुस्कान और साहिल से मुलाकात की। जेल अधीक्षक विरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान व साहिल ने जेल में भी साथ रहने की इच्छा जाहिर की। दोनों को जेल नियमावली के बारे में बताया गया कि जेल में शादीशुदा बंदियों को ही पंद्रह दिन में एक बार मुलाकात का मौका दिया जाता है। उधर, वकीलों की टीम ने उन्हें जमानत के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल करने का आश्वासन दिया है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ कुमार (29) की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपियों ने शव के 15 टुकड़े ड्रम में रखकर ऊपर से चिनाई कर दी। मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ चार मार्च की शाम को हिमाचल घूमने चली गई। वापस लौटकर मुस्कान ने अपने पिता को सौरभ की हत्या करने की जानकारी दी।
परिवार के साथ थाने पहुंची थी मुस्कान
18 मार्च को पिता प्रमोद कुमार मुस्कान के साथ ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सौरभ शव को बरामद कर लिया। लंदन में नौकरी कर रहा ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर की मास्टर कॉलोनी निवासी सौरभ कुमार (29) 24 फरवरी को अपने घर लौटा। दरअसल, 25 फरवरी को उसकी पत्नी मुस्कान (26) का जन्मदिन था। इसी को मनाने के लिए वह वापस आया था, साथ ही 28 फरवरी को बेटी पीहू (5) का जन्मदिन था।
तीन मार्च की रात पूरी तरह बदल गई कहानी
दोनों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इसके बाद तीन मार्च की रात यह कहानी पूरी तरह बदल गई। पत्नी मुस्कान ने रात के समय खाने में कोई नशीली चीज मिलाकर सौरभ को बेहोश कर दिया। इसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले अपने प्रेमी साहिल शुक्ला (28) को घर बुलाया और चाकू घोंपकर सौरभ की हत्या कर दी, फिर धारदार हथियार से शव के 15 टुकड़े किए और प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डालकर डस्ट और सीमेंट से घोल बनाकर ढक्कन को सील कर दिया।