
तो फाइनली फैंस का इंतजार खत्म हो ही गया, ‘सिकंदर’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देख सलमान खान के चाहने वाले क्रेजी हो गए हैं. भाईजान फैंस को 30 मार्च को ईदी देने के लिए तैयार हैं. साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार ‘सिकंदर’ का ट्रेलर एक्शन-पैक्ड है. सलमान अपनी पिछली फिल्मों किक, जय हो सभी का फील देते दिख रहे हैं. वहीं एआर मुर्गदास ने अपने वादे मुताबिक ‘गजनी’ फिल्म का ट्विस्ट भी दिया है.
ट्रेलर देख फैंस हुए क्रेजी
फिल्म की कहानी सिकंदर यानी सलमान खान की है, जो राजकोट का राजा माना जाता है. वो शहर का रॉबिनहुड है, लेकिन साईश्री यानी रश्मिका मंदाना के लिए वो संजय है. लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से सिकंदर को मुंबई शहर में कदम रखना पड़ता है और शुरू होती है कहानी. फिल्म में काजल अग्रवाल के साथ बाहुबली फेम सत्यराज भी हैं. वहीं शरमन जोशी का भी अहम किरदार है.
ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है, वहीं सलमान का स्वैग फैंस का दिल जीत रहा है. यूजर्स कमेंट कर अपना क्रेज शो कर रहे हैं. ‘सिकंदर’ का ट्रेलर एक धमाकेदार और थ्रिलिंग कहानी का भरोसा जगाती है. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘जबरदस्त, धमाल, आउटस्टैंडिंग और सलमान भाई की एक्शन पैक परफॉर्मेंस.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ब्लॉकबस्टर है भाई.’ फिल्म की सबसे खास बात है कि ये किसी साउथ इंडियन फिल्म की रीमेक नहीं लग रही है. सलमान खान के स्वैग के साथ रश्मिका मंदाना का ग्रेस इसे जबरदस्त बना रहा है.
यहां देखें ट्रेलर…
हादसे का शिकार होने के बावजूद की शूटिंग
ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका के बारे में बात करते हुए सलमान ने तारीफों के पुल बांधे. सलमान ने कहा कि रश्मिका बहुत हार्ड वर्किंग गर्ल हैं. इन्होंने अपना बेस्ट दिया है, वो पुष्पा 2 की शूटिंग कर रही थीं, सुबह 7 बजे ये वहां जाती थीं, फिर हमारे साथ शूट करती थीं. फिर अगले दिन ये पुष्पा 2 की शूट पर जाती थीं. यहां तक कि पैर में फ्रैक्चर हो जाने के बाद भी ये रुकी नहीं और काम करती रहीं. रश्मिका ने मुझे मेरे यंगर डेज की याद दिला दी.
सेट पर लेट आते थे सलमान
इसी के साथ फिल्म के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि मैंने ये फिल्म की क्योंकि मैं एआर मुर्गदास और साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना चाहता था. सारी मेहनत इनकी है. मैं तो लेट आता था, काम करके चला जाता था. सलमान ने मजाक-मजाक में सेट पर अपने लेट आने का भी जिक्र कर दिया, जिसे सुन सभी हंस पड़े.