
– गाजियाबाद घर आने पर सबा का गौरव बंसल ने किया स्वागत
गाजियाबाद। अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी की कमिश्नर का चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने घर गाजियाबाद लौटी देश की बेटी, सबा हैदर का सभी लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सबा मूल रूप से बुलन्दशहर के औरंगाबाद की रहने वाली हैं और वर्तमान में उनका परिवार गाजियाबाद के संजय नगर में रहता है। अलीगढ़ में सबा की शादी हुई और वर्ष 2006 में शादी के बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गईं जहां उन्होंने यह चुनाव जीता है। रविवार को राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी राष्ट्रीय सैनिक संस्था के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल संजय नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। सबा हैदर के पिता सैय्यद अली हैदर जल निगम के सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं जबकि माता महज़बीं हैदर प्रधानाचार्य हैं। सबा के दो भाई अब्बास हैदर और जीशान हैदर भी है। सबा की स्कूली शिक्षा होली चाइल्ड स्कूल से पूरी हुई है और स्नातक एएमयू से पूरी की।है। सबा ने बताया कि अमेरिका में चुनाव प्रचार का तरीका बिल्कुल अलग है। उन्होंने बताया कि अमेरिका में खुद को स्थापित करने के लिए उन्होंने योगा क्लासेज शुरू कीं, जिससे वहां के लोगों से उनका जुड़ाव बढ़ा। उन्होंने एक मजबूत नेटवर्क बनाया। इसी नेटवर्क ने उन्हें राजनीति में कदम रखने का साहस दिया और आज वह ड्यूपेज काउंटी की कमिश्नर के रूप में भारतीय मूल के लोगों की आवाज बनकर उभरी हैं। सबा ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार को 8500 वोटों से हराया है। गौरव ने उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया।