
नोएडा के सेक्टर-12 में मामा-भांजे में किसी बात पर झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान मामा ने खुद में आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाकर युवक को अस्पताल पहुंचाया है। डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि युवक करीब 40 प्रतिशत तक जल गया है। जांच में पता चला है कि युवक ने शराब के नशे में खुद में आग लगाई थी।
लोगों की मदद से पुलिस ने बुझाई आग
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी समीर दास पुत्र आनंद दास सेक्टर-22 चौड़ा गांव में रहता है। वह रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। सोमवार शाम सेक्टर-12 ईएसआईसी डिस्पेंसरी के पास समीर अपने भांजे के साथ शराब पी रहा था। तभी दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। इसके बाद दोनों में मारपीट होने लगी। इस दौरान समीर ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लग ली। यह देखकर उसके भांजे के होश उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।
40 प्रतिशत तक जला युवक
पुलिस ने बताया कि घटना के समय समीर अपने भांजे के साथ शराब पी रहा था। कहासुनी के दौरान समीर ने खुद को आग लगाई है। इस घटना में समीर करीब करीब 40 प्रतिशत तक जल गया है। इस मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है।
पुलिस ने भांजे को हिरासत में लिया
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी भांजे को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल आरोपी शराब के नशे में है उसका मेडिकल कराया जा रहा है। होश में आने पर आरोपी से पूछताछ की जाएगी।