जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में की गई आबकारी निरीक्षकों की समीक्षा बैठक
उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार मेरठ राकेश सिंह द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर में राजस्व प्राप्तियां एवं प्रवर्तन कार्यों के संबंध में समस्त आबकारी निरीक्षकों की समीक्षा बैठक जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर सूरजपुर,गौतमबुद्धनगर में गई।उक्त बैठक में आबकारी निरीक्षकों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए
1- समस्त आबकारी निरीक्षकों को अधिकतम राजस्व प्राप्त करने हेतु प्रयासरत रहने के लिए निर्देशित किया गया।
2- ओवर रेटिंग के मामले में जीरो टॉलरेंस को अपनाते हुए सभी दुकानों पर लगातार गोपनीय तरीके से टेस्ट परचेज करते रहने और किसी भी दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया
3- जनपद के थोक अनुज्ञापनो व BIO के निरीक्षकों को अधिकाधिक मात्रा में इंडेंट लगाने हेतु निर्देशित किया गया
4- प्रभावी प्रवर्तन कार्य करने के लिए सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया और हरियाणा राज्य के बॉर्डर से लगने वाले क्षेत्रो में निरंतर चेकिंग हेतु निर्देशित किया।