
नोएडा। पहले से शादीशुदा व्यक्ति ने योजना बनाकर नोएडा की एक नर्स से मंदिर में शादी की। अस्पताल खोलने के लिए जमीन लेने के नाम पर 12 लाख रुपये और गहने हड़प लिए। पीड़िता को गर्भवती होने पर व्यक्ति के शादीशुदा और कोई कार्य नहीं करने का पता चला।
आरोपित और स्वजन नर्स को धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने महिला थाने में आरोपित समेत छह के खिलाफ क्रूरता करने, झूठ बोलकर दूसरी शादी करना, दहेज उत्पीड़न, धमकी देने समेत नौ धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।
15 साल से नोएडा के प्राइवेट अस्पताल में नर्स
मूल रूप से बांदा की रहने वाली पीड़िता नोएडा के एक गांव में रहती हैं। वह 15 साल से नोएडा के प्राइवेट अस्पताल में नर्स हैं। जनवरी 2023 में सेन समाज के पोर्टल पर शादी का बायोडाटा डालने से जयपुर नीदड़ गांव के राहुल सैन के संपर्क में आईं थीं। राहुल सैन ने खुद को बड़ा कारोबारी बताया।
राहुल ने चुपचाप शादी करने की शर्त रखी। इसके पीछे अपनी बहन द्वारा संपत्ति हड़पने का कारण बताया था। कहा कि बहन नहीं चाहती है कि उसकी शादी हो। 10 जुलाई 2023 को बांदा के विंध्यावासिनी माता मंदिर में नर्स से शादी कर ली। बच्चा होने पर स्वजन को शादी के बारे में बताने को बोला। उसको नोएडा में ही रखा।
प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो उदयपुर कराया शिफ्ट
राहुल कुछ दिनों बाद मौसी का लड़का बताकर संजय सैन को लेकर आया। उसके साथ राजस्थान सिरोही में हास्पिटल खोलने के लिए जमीन खरीदने की बात बोली। जमीन व गाड़ी लेने के नाम पर राहुल ने करीब 12 लाख रुपये ले लिए। जुलाई 2024 में नर्स को गर्भवती होने का पता चला तो राहुल ने देखरेख करने के बहाने उसे उदयपुर शिफ्ट करा दिया। वह नौकरी छोड़ उदयपुर चली गई। वहां पर पता चला कि संजय मौसी का लड़का नहीं बल्कि राहुल की पत्नी शिल्पा का भाई है।
सास ने शादी स्वीकार करने के लिए 20 लाख रुपयों की मांग की
राहुल की शादी करीब सात साल पहले हुई थी। इसका विरोध करने पर राहुल और उसके स्वजन उदयपुर पहुंचे। मारपीट कर बच्चा गिराने को बोला, जबकि सास ने शादी स्वीकार करने के लिए 20 लाख रुपयों की मांग की। पीड़िता अपने भाई की मदद से नोएडा आ गई। नवंबर 2024 में बेटे को जन्म दिया।
अब राहुल, उसका साला और स्वजन महिला व बच्चे को जान से मरवाने की धमकी दे रहे हैं। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति राहुल, शिल्पा उर्फ सरस्वती, संजय, स्वाति, पूर्णिमा और प्रकाश सैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।