खेलमनोरंजन

राशिद खान ने रचा इहितास, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के धुरंधर लेग स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में ‘प्रचंड वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बना दिया है. राशिद खान अब ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में 633 विकेट चटकाते हुए अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा लिया है.

राशिद खान ने रचा इतिहास

राशिद खान ने वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. ड्वेन ब्रावो ने 582 मैचों में 631 विकेट हासिल किए थे. राशिद खान ने मंगलवार को पार्ल रॉयल्स के खिलाफ SA20 2025 के पहले क्वालीफायर मैच में 2 विकेट हासिल करते ही इतिहास रच दिया. राशिद खान अब ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. राशिद खान 461 मैचों में 633 विकेट झटक चुके हैं.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. राशिद खान (अफगानिस्तान) – 633 विकेट

2. ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) – 631 विकेट

3. सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) – 574 विकेट

4. इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) – 531 विकेट

5. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 492 विकेट

राशिद खान के रिकॉर्ड्स

राशिद खान ने महज 26 साल की उम्र में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 161 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा लेग स्पिनर राशिद खान के नाम घरेलू टी20 और फ्रैंचाइजी टी20 टूर्नामेंट्स में 472 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. राशिद खान एडिलेड स्ट्राइकर्स, बैंड-ए-अमीर ड्रेगन, बारबाडोस ट्राइडेंट्स, कोमिला विक्टोरियंस, डरबन हीट, गुजरात टाइटंस, गुयाना अमेजन वॉरियर्स, काबुल जवानान, लाहौर कलंदर्स, एमआई केप टाउन, एमआई न्यूयॉर्क, स्पीन घर टाइगर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, ससेक्स, ट्रेंट रॉकेट्स टीमों की तरफ से फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेल चुके हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button