UP में 18 IAS अधिकारियों का प्रमोशन, महाकुंभ के DM विजय किरण आनंद बने सचिव
यूपी सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 95 अफसरों को क्रिसमस के अवसर पर प्रमोशन का तोहफा दिया है. आजमगढ़ के मंडलायुक्त मनीष चौहान और खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू सहित सात आईएएस अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव पद पर प्रमोशन किया गया है. तो वहीं लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, कानपुर नगर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह समेत 38 आईएएस को जिलाधिकारी एवं विशेष सचिव स्तर से सचिव स्तर में प्रमोशन मिला है. प्रमोशन के आदेश नियुक्ति विभाग ने जारी किये हैं जो जनवरी 2025 से लागू होंगे.
2000 बैच के आईएएस अधिकारी सौरभ बाबू, मनीष चौहान, रंजन कुमार, अनुराग यादव और रणवीर प्रसाद को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है. इसके अलावा 2000 बैच के आईएएस अधिकारी अमित गुप्ता, दीपक अग्रवाल का भी प्रमोशन किया गया है.
2009 बैच के 18 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों को प्रमोट कर सचिव स्तर का अधिकारी बना दिया है. इस लिस्ट में महाकुंभ मेला क्षेत्र के जिलाधिकारी विजय किरण आनंद समेत कई जिलों के डीएम शामिल हैं. अब ये अधिकारी मंडलायुक्त या विभिन्न विभागों में सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
नियुक्ति विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, इन अधिकारियों की प्रोन्नति की फाइल राज्यपाल के पास भेजी गई थी, जहां से मंजूरी मिलने के बाद आदेश जारी कर दिया गया. इन अधिकारियों को अब सुपरटाइम वेतनमान ₹1,44,200 से ₹2,18,200 के ग्रेड में प्रमोट किया गया है. यह प्रमोशन 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा.
नियुक्ति विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगले दो साल के भीतर इन अधिकारियों को मिड-कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम (फेज-4) में शामिल होकर अपना प्रशिक्षण पूरा करना होगा.
कौन-कौन से अधिकारी हुए प्रमोट ?
प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों की सूची में कई प्रमुख नाम शामिल हैं:- सूर्यपाल गंगवार, डॉ. रुपेश कुमार, अनुज कुमार झा, माला श्रीवास्तव, डॉ. नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरण आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिन्टु, एस. राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस. चौधरी, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, संगीता सिंह और इंद्र विक्रम सिंह.
प्रमोटी आईएएस ब्रजेश नारायण सिंह, राकेश कुमार मिश्र, रमाकांत पांडेय, आनंद कुमार सिंह, राजेश कुमार, मार्कण्डेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, अखिलेश कुमार मिश्र, हीरालाल, शैलेंद्र कुमार, राकेश कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेंद्र प्रसाद पांडेय को भी प्रमोशन मिला है. 2010 बैच के भवानी सिंह खंगारोत, 2011 बैच के संजय सिंह, देवेंद्र कुमार पांडेय को भी सलेक्शन ग्रेड दी गई है.
2012 बैच के 23 आईएएस अफसरों को सलेक्शन ग्रेड में प्रमोशन मिला है. रवीश गुप्ता, नेहा प्रकाश, उज्ज्वल कुमार, अंकित कुमार अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, प्रवीण कुमार लक्षकार, जसजीत कौर, सी.इंदुमति, अरुण कुमार (द्वितीय), संजीव सिंह, अभिषेक सिंह, टी.के.शिबू, संजय कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, मनोज कुमार (प्रथम), राधेश्याम, उमेश मिश्रा, उमेश प्रताप सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, मंगला प्रसाद सिंह, राजेश कुमार पांडेय और प्रवीण मिश्र को सलेक्शन ग्रेड में प्रमोट किया है.
प्रमोटी आईएएस अमित सिंह बंसल, ए.दिनेश कुमार, शिवप्रसाद, रेणु तिवारी, शेष मणि पांडेय, राकेश कुमार, शेषनाथ, नीरज शुक्ला, राजेश कुमार राय, श्रीहरि प्रताप शाही, अरुण प्रकाश, रामसिंहासन प्रेम, चंद्रशेखर, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, दिनेश चंद्र, अरविंद कुमार चौरसिया, मनोज कुमार (द्वितीय), चंद्रभूषण, बृजराज सिंह यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह,महेंद्र वर्मा और राहुल सिंह को भी सलेक्शन ग्रेड मिली है। यशु रुस्तगी और डॉ. विभा चहल को भी सलेक्शन ग्रेड दिया गया है.