उत्तर प्रदेशराज्य

50 लाख से अधिक की परियोजनाओ के कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न

बाँदा- 19 दिसम्बर, 2024- आयुक्त बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओ के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन परियोजनाओं के कार्य पूर्ण होने की स्थिति में हैं,उन कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराकर सम्बन्धित विभागों को हस्तगत कराया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से कार्य को पूर्ण करने तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्तायुक्त सामग्री का प्रयोग करते हुए मैन पावर को बढाकर कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद के द्वारा स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए पडरी के स्वास्थ्य उपकेन्द्र के विद्युत कनेक्शन का कार्य शीघ्र कराये जाने तथा बरईमानपुर के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने जनपद चित्रकूट के विकास खण्ड मानिकपुर के ग्राम ददरीमाफी के सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य तेज गति से माह फरवरी, 2025 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराये जाने तथा मानिकपुर मारकुण्डी हुडैला मार्ग को इस माह के अंत तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को थाना सुमेरपुर में हास्टल व बैरक के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में जानकारी ली,जिसपर अभियंता द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य माह जनवरी, 2025 तक पूर्ण हो जायेगा। यू0पी0सिडको द्वारा आईटीआई राठ हमीरपुर के निर्माण कार्य को तेज गति एवं गुणवत्ता से जनवरी, 2025 पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। जनपद महोबा के नवीन जिला कारागार के निर्माण कार्य को कार्य में तेजी लाते हुए वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के द्वारा कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर पोजेक्ट मैनेजर को कार्यों में तेजी लाये जाने के साथ कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय हरदौली तथा बस स्टेशन कार्यशाला राठ एवं पैलानी तहसील के आवासीय भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए तहसील के भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मानिकपुर रोड से रमपुरवा संम्पर्क मार्ग के कार्य मे देरी होने पर सम्बन्धित ठेकेदार से शीघ्र कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बेंदा घाट से जलालपुर रोड का निर्माण कार्य तथा बदौसा से पौहार रोड के निर्माण कार्य में गति लाकर शीघ्र कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को दिये। उन्होंने बाॅदा बहराइच रोड में चैडीकरण के कार्य को इस माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द कुमार सहित सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं तथा लोक निर्माण विभाग,स्वास्थ्य विभाग एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button