मनोरंजनसिनेमा

2 साल की डेटिंग के बाद प्रियंका चहर और अंकित गुप्ता का हुआ ब्रेकअप? इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो

टीवी एक्टर्स प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता यानी सबके चहेते ‘प्रियांकित’ से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि कई साल तक साथ रहने के बाद इस कपल ने ब्रेकअप कर लिया है। मालूम हो कि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को प्यार का नाम नहीं दिया था, बल्कि हमेशा एक-दूसरे को ‘सबसे अच्छा दोस्त’ ही बताया था।

हाल ही में ऐसी अफवाहें भी उड़ी थीं कि Priyanka Chahar Choudhary और Ankit Gupta इस साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि, इन अटकलों के बीच इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिससे ब्रेकअप की अफवाहों को और हवा मिल गई है। रिपोर्ट बता रही हैं कि प्रियंका ने वो घर छोड़ दिया है, जहां वे साथ रह रहे थे।

साथ में नहीं बिताना चाहते हैं जिंदगी!

कहा गया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी भी करने वाले थे, लेकिन चीजें बिगड़ने लगी तो उन्होंने शादी से परहेज किया और एक-दूसरे को समय दिया कि क्या वे साथ में लाइफ बिताना चाहते हैं। आखिरी फैसला ये रहा कि वे एकसाथ बेहतर नहीं होंगे।

इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो!

अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। उनका ब्रेकअप अच्छे टर्म पर नहीं हुआ है।

‘बिग बॉस 16’ में साथ आए थे नजर

बता दें कि प्रियंका और अंकित की डेटिंग की खबरें तब सामने आईं, जब वे रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में थे। पर उन्होंने डेटिंग से इनकार किया। इनकी पहली मुलाकात ‘उडारिया’ के सेट पर हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button