राष्ट्रपति ने गैलेंट्री अवार्ड को मंजूरी दी, देश की सेवा करने के लिए 93 जवानों को मिलेगा पुरस्कार
देश सेवा और बहादुरी का प्रतीक
इन पुरस्कारों का उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों और केंद्रीय बलों के अदम्य साहस और देशभक्ति को मान्यता देना है. ये सम्मान उन जवानों की बहादुरी और देश सेवा के प्रति उनके अडिग समर्पण को सलाम करते हैं. भारत के वीर सपूतों का यह सम्मान हमारे देश की सुरक्षा में उनके योगदान और बलिदान की गौरवगाथा का प्रतीक है.
वीरता पुरस्कार के प्रकार और उनके महत्व
भारत सरकार की ओर से प्रदान किए जाने वाले वीरता पुरस्कार मुख्य रूप से तीन श्रेणियों में हैं.
परमवीर चक्र: यह सर्वोच्च सैन्य सम्मान है, जो असाधारण बहादुरी और बलिदान के लिए दिया जाता है.
महावीर चक्र: यह दूसरा सबसे बड़ा वीरता सम्मान है, जो युद्धक्षेत्र में वीरता के प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाता है.
वीर चक्र: यह सम्मान भी युद्धक्षेत्र में उत्कृष्ट वीरता दिखाने के लिए दिया जाता है.
इसके अलावा, शांतिकाल में अद्वितीय कार्यों के लिए अशोक चक्र, कीर्ति चक्र, और शौर्य चक्र दिए जाते हैं.