अपराधउत्तराखण्डराज्य

बैंक लॉकर से लाखों के गहने गायब, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

बैंक मैनेजर के लॉकर में रखे सोने के गहने गायब होने की शिकायत दर्ज हुई है। बेंगलुरु की रहने वाली 32 वर्षीय बैंक मैनेजर ने यह शिकायत दर्ज कराई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि ‘घर का भेदी लंका ढाए’ और बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी।

बसवेश्वरनगर स्थित बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत 32 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। मैनेजर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने अपने ही ब्रांच के लॉकर में सोने के गहने, चेक बुक और अन्य दस्तावेज रखे थे। पिछले साल मई में उन्होंने आखिरी बार लॉकर खोला था। बाद में अक्टूबर में जब उन्होंने इसे खोलने की कोशिश की, तो लॉकर की चाबी नहीं मिली। चाबी खो जाने की सूचना बैंक इंचार्ज को दी गई और 30 दिसंबर को बैंक कर्मचारियों की मौजूदगी में अनुमति लेकर लॉकर तोड़ा गया। लेकिन लॉकर में रखे गहने गायब थे। सिर्फ दस्तावेज ही थे।

लॉकर केवल कस्टमर की और मास्टर की से ही खुल सकता है। मैनेजर ने बताया कि मास्टर की और डोर की आमतौर पर कैश बॉक्स में रखी जाती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कस्टमर की उनके बैग में थी और उन्हें लगता है कि किसी ने गहने चुराने के इरादे से उनके बैग से चाबी चुराई होगी। मैनेजर ने बताया कि बैंक की आंतरिक जांच में कुछ भी पता नहीं चलने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत में कहा गया है कि करीब 20 लाख रुपये कीमत के 250 ग्राम सोने के गहने चोरी हो गए हैं। बीएनएस धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का मानना है कि बैंक के किसी कर्मचारी ने मैनेजर के लॉकर की चाबी चुराकर सोना चुराया होगा। क्योंकि लॉकर खोलने के लिए कस्टमर की के साथ मास्टर की भी चाहिए होती है। मास्टर की बैंक में ही रखी जाती है। पुलिस ने बताया कि कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने शिकायतकर्ता या बैंक का नाम नहीं बताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button