पुलिस और तस्कर के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से हुआ घायल, कई मुकदमों में वांछित


सितारगंज और नानकमत्ता में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार देर रात नानकमत्ता के ग्राम गिद्धौर और ज्ञानपुर गौडी में चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की बाइक सवार युवक को पुलिस ने रोका, लेकिन वह भागने लगा। पीछा करने के दौरान उसने एक जगह रुककर पुलिस पर 315 बोर के तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। पकड़े गए बदमाश की तलाशी में 260 ग्राम अवैध स्मैक व नगदी बरामद हुई है।
पकड़े गये अभियुक्त का नाम भूपेंद्र सिंह उर्फ राजू निवासी गिद्धौर नानकमत्ता है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना नानकमत्ता से स्मैक तस्करी के दो अभियोगों में वांछित चल रहा था। इधर सितारगंज में लूट के मामले में भागा एक अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। ये मुठभेड़ देर रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुई थी। अभियुक्त ने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति पर सोते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। मामले की डिटेल थोड़ी देर में दी जाएगी।