उत्तर प्रदेशराज्‍य

संभल में होली से पहले मस्जिदों पर चढ़ाई तिरपाल, जामा मस्जिद को भी ढका गया; अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में बुधवार आज हुई कोतवाली में होली पर्व और जुम्मे की नमाज के दिन पड़ने को लेकर शांति व्यवस्था के लिए बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस और दोनों समुदाय के बीच सहमति बनी की हर साल की तरह दस मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढका जायेगा। बैठक के बाद आज ही मुस्लिम समुदाय ने मस्जिदों को ढकना शुरू कर दिया है।

दरअसल होली पर्व और जुम्मे की नमाज एक दिन होने के चलते शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस फोर्स जगह-जगह भ्रमण कर संभल में हर गतिविधि पर निगरानी कर नजर बनाए हुए है। चर्चित सीओ अनुज चौधरी भी लगातार निरीक्षण कर हर स्थिति से निपटने के लिए जायजा लेते नजर आ रहे है।

इधर प्रशासन ने बीते साल 24 नंवबर को हुई हिंसा के बाद से ही सीसी टीवी कैमरे लगवाए है। अब संभल में कहा जा सकता है कि तीसरी आंख का पहरा भी मजबूत है। यानि की तीसरी आंख की नजर से कोई भी उपद्रवी नहीं बच कर जा सकता लिहाजा उपद्रवी भी शायद अब उपद्रव करने से थर-थर कांपेंगे।

चूंकि संभल के दोनों समुदाय के वासी भी चाहते है कि यहाँ की फिजा ना बिगड़े दोनों समुदाय के लोग पहले से ही अपने अपने त्योहार अमन-चैन और सौहार्दपूर्ण मनाते चले आए है और मनाते रहेंगे।

गौरतलब है कि संभल में 1978 के दंगों के बाद बीते साल 24 नंवबर को हरिहर मन्दिर या शाही जामा मस्जिद विवादित स्थल के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। 24 नंवबर को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थीं और 29 पुलिस वाले घायल हुए थे। इसलिए प्रशासन आगे कोई चूक बर्दाश्त नहीं करना चाहता जो शांति व्यवस्था में रोड़ा बन सके इसलिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button