PM मोदी से मिले CM योगी, कुंभ आने का दिया निमंत्रण, कहा- प्रयागराज से हो रहा नए भारत का दर्शन
लखनऊ: महाकुंभ से तीन दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में उनके आवास पर भेंट की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को महाकुंभ में आने के लिए निमंत्रित किया. पिछली बार भी पीएम नरेंद्र मोदी स्नान के लिए 2019 कुंभ में प्रयागराज आए थे. माना जा रहा है कि इस बार भी प्रधानमंत्री महाकुंभ में सनातन समाज के लिए कोई न कोई बड़ा संदेश जरूर देंगे. फिलहाल उनके प्रयागराज जाने की तिथि अभी तय नहीं की गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार शाम को मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने अपनी मुलाकात की फोटो शेयर की. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. आपके मार्गदर्शन प्रेरणा से सनातन गर्व का प्रतीक महाकुंभ 2025 प्रयागराज आज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को ‘नए भारत’ के दर्शन कर रहा है. अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु आर्थिक आभार प्रधानमंत्री जी!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ किस तारीख को आएंगे अभी यह तय नहीं किया गया है. जल्द ही प्रधानमंत्री कार्यालय से यह तारीख जारी कर दी जाएगी. इससे पहले साल 2019 के कुंभ में भी प्रधानमंत्री त्रिवेणी स्नान के लिए आए थे. तब सफाई कर्मियों के पैर धोकर सम्मानित किया था. माना जा रहा है कि इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई न कोई बड़ा संदेश जरूर दे सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी कुछ समय पहले निमंत्रित कर चुके हैं.