30 गांव के चारों ओर बनेगी पेरीफेरल रोड, सर्वे कर रहा है प्राधिकरण; पढ़ें पूरी डिटेल्स
नोएडा: सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर किसानों की समस्याओं के निस्तारण की दिशा में नोएडा अथॉरिटी ने बड़ा फैसला लिया है। अब नोएडा में आबादी निस्तारण के साथ 20 गांवों की सीमा निर्धारण के लिए गांवों के चारों तरफ पेरिफेरल रोड बनेगी।
नोएडा अथॉरिटी 5-5 गांवों का सर्वे करेगी। इसके बाद पेरिफेरल रोड बनाने की दिशा में काम प्रारंभ होगा। नोएडा में सबसे ज्यादा समस्या किसानों की आबादी निस्तारण की है। आबादी निस्तारण के लिए प्रति वयस्क का दायरा अभी तक 450 मीटर था, जिसे बढ़ाकर अब हजार वर्ग मीटर प्रति वयस्क कर दिया गया है। यह फैसला शासन के निर्देश पर कमेटी ने लिया था। इसी अनुसार प्राधिकरण गांवों का सर्वे कर रहा है। अब तक 20 गांवों को चिह्नित किया गया है, जिनके चारों ओर पेरिफेरल रोड बनाई जाएगी।
नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि शहर के पुराने गांवों के चारों तरफ पहले ही सेक्टर विकसित हो चुके हैं। वहां किसी प्रकार के पेरिफेरल बनाने की जरूरत नहीं है। एक्सप्रेसवे और नए विकसित सेक्टर के पास मौजूद गांवों में पेरिफेरल की जरूरत है, जिसे बनाया जाएगा।
81 गांवों का किया जा रहा सर्वे
उन्होंने बताया कि नोएडा में 81 गांवों का सर्वे कराया जा रहा है। हाल ही में शाहपुर गोवर्धन और झट्टा गांव का सर्वे किया। नोएडा प्राधिकरण ने इसी तरह 5 गांव चिह्नित किए हैं।