मरीजों को महंगे इलाज से मिलेगी राहत, जेवर में बन रहा 100 बेड का ट्रामा सेंटर; मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

नोएडा के लोगों को इलाज के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा. स्वास्थ्य विभाग जेवर में 100 बेड का ट्रामा सेंटर बनाने जा रहा है. इसके बाद नोएडा के लोगों को बेहतर इलाज मुहैया हो सकेगी. बताया गया कि जेवर में ट्रामा सेंटर का निर्माण भी शुरू हो गया है. जल्द ही यहां इलाज भी मिलना शुरू हो जाएगा.
ट्रामा सेंटर का हो रहा निर्माण
ग्रेटर नोएडा और नोएडा के लोगों को बीमार होने पर प्राइवेट अस्पताल की ओर रुख करना पड़ता है. दिल्ली के अस्पतालों में भीड़ के चलते कई बार मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता. ऐसे में मरीजों की जान भी चली जाती है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है.
महंगे इलाज से छुटकारा मिलेगा
अब उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने ग्रेटर नोएडा के लोगों को बेहतर उपचार के लिए पहल की है. स्वास्थ्य विभाग जेवर में 100 बेड का ट्रामा सेंटर बना रहा है. ट्रामा सेंटर का निर्माण भी शुरू हो गया है. ट्रामा सेंटर की सुविधा मिलने के बाद मरीजों को निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही महंगे इलाज से भी बचेंगे.
ट्रामा सेंटर के साथ 100 बेड का अस्पताल भी
बता दें कि ट्रामा सेंटर के साथ 100 बेड का अस्पताल भी बनेगा. यमुना प्राधिकरण की सेक्टर- 22 ई में 24 हजार वर्ग मीटर जमीन स्वास्थ्य विभाग को आवंटित करने पर सहमति बनी थी. यह अस्पताल यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे रोनिजा गांव की जमीन पर बनना था, लेकिन किसानों के न्यायालय चले जाने के चलते अस्पताल का निर्माण अटक गया था. कोर्ट के फैसले के बाद निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. अस्पताल के लिए बजट का आंवटन पहले ही किया जा चुका है.