रीगन एयरपोर्ट पर सेना के हेलिकॉप्टर से टकराया यात्री जेट, बचाव अभियान जारी
वॉशिंगटन: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के पास बुधवार देर रात को एक यात्री विमान अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान आग के गोले में तब्दील होकर पोटोमैक नदी में जा गिरा। अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के अनुसार यह एक छोटा यात्री विमान था, जो कैन्सस के विचिटा से वॉशिंगटन डीसी आ रहा था। विमान रनवे पर लैंड करने वाला था, उसी दौरान सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया। आइए हादसे के बारे मे जानते हैं।
1- अमेरिकन एयरलाइंस का यात्री विमान करीब 64 लोगों को लेकर कैन्सस से वॉशिंगटन डीसी आ रहा था। रीगन नेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर उतरने के पहले विमान की हवा में ही हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गया। टक्कर के बाद में आसमान में विशाल आतिशबाजी जैसा दृश्य नजर आया।
2- टक्कर के बाद विमान और हेलीकॉप्टर वॉशिंगटन की पोटोमैक नदी में जा गिरे। तत्काल पुलिस और अन्य एजेंसियों ने बचाव अभियान शुरू किया है। अभी तक नदी से 19 शव निकाले गए हैं। देर रात (स्थानीय समयानुसार) में अभियान जारी है।
3- एयरलाइन ने बताया कि कैंसस से वॉशिंगटन डीसी जा रही अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 में 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। इसकी टक्कर अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से हुई, जो तीन सैनिकों को लेकर जा रहा था। हेलीकॉप्टर में कोई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सवार नहीं था।
4- एफएए ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बॉम्बार्डियर क्षेत्रीय जेट विमान अमेरिकन एयरलाइंस की सहायक कंपनी पीएसए एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा रहा था। बुधवार रात करीब 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय एक सिकोरस्की यूएच-60 हेलीकॉप्टर से ‘हवा में टकरा’ गया।
5- अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, हमारी चिंता विमान में सवार यात्रियों और चालक दल के लिए है। हम अधिकारियों के संपर्क में हैं और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रयासों में सहायता कर रहे हैं।
6- पोटोमैक नदी में विमान दुर्घटना स्थल पर दर्जनों अग्निशमन कर्मी गोता लगा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन संघ के महासचिव एडवर्ड केली ने एक्स पर कहा, ‘पोटोमैक नदी में खोज और बचाव कार्य जारी है।’ उन्होंने कहा, ‘वे जीवित बचे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमारी प्रार्थनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं।’
7- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि बुधवार रात रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री जेट और सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बीच हुई टक्कर के बारे में उन्हें ‘पूरी जानकारी’ दी गई है। ट्रम्प ने कहा कि वह ‘स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और जैसे-जैसे जानकारी सामने आएगी, वह और जानकारी देंगे।’
8- रीगन नेशनल एयरपोर्ट को कम से कम शुक्रवार सुबह 5 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। एफएए और रक्षा अधिकारियों के अनुसार, हवाई अड्डे पर रनवे के बाद 64 लोगों को ले जा रहा यात्री विमान अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिसके बाद रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ान और लैंडिंग रोक दी गई है।
9- अमेरिकन एयरलाइंस ने एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 800-679-8215 जारी किया है। इसके साथ ही अमेरिका से बाहर के लोगों को संपर्क के लिए news.aa.com पर जाने को कहा है। कनाडा, प्यूर्टो रिको या यूएस वर्जिन आइलैंड्स में रहने वाले लोग ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर डायल कर सकते हैं।