
हैदराबाद: हेरा फेरी 3 पर लंबे समय से चर्चा हो रही है. हेरा फेरी के तीसरे भाग के लिए दर्शकों को लंबा इतंजार करना पड़ रहा है. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने जो हंसाया है, उसे लोग आज तक नहीं भूले हैं. जब तीनों एक साथ पर्दे पर उतरते थे, तो थिएटर का माहौल ही अलग होता था. हेरा फेरी हिंदी सिनेमा के कॉमेडी जोनर की टॉप लिस्ट में शामिल है. फिल्म हेरा फेरी के भाग 2 ने भी दर्शकों खूब हंसाया था, लेकिन अब हेरा फेरी 3 में यह तिकड़ी नजर नहीं आने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो परेश रावल ने यह फिल्म छोड़ दी है.
परेश रावल ने क्यों छोड़ी फिल्म?
दरअसल, एक इंटरव्यू में परेश रावल ने खुद कहा है कि उन्होंने हेरा फेरी 3 छोड़ दी है. परेश रावल के मेकर्स के साथ रचनात्मक विचार मेल नहीं खा रहे थे, जिसकी वजह से परेश ने फिल्म से हटने का फैसला लिया. हेरा फेरी 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह खबर किसी पहाड़ टूटने से कम नहीं है, क्योंकि बाबू भैया के बिना राजू और श्याम अधूरे हैं. अब परेश रावल की जगह फिल्म में कौन लेगा और क्या वो बाबू भैया की कमी को पूरा कर पाएगा, अब इस तिकड़ी के फैंस के मन में यह सवाल दौड़ रहे हैं.
बता दें, फिल्म हेरा फेरी साल 2000 में आई थी और यह एक ऑल टाइम ब्लॉबस्टर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इसके बाद साल 2006 में हेरा फेरी 2 आई. यह भी ब्लॉकबस्टर निकली और अब 19 साल बीत गए हैं, लेकिन अभी तक फिल्म का तीसरे पार्ट का अता-पता नहीं है.