अपराधएनसीआरनोएडा

FIITJEE के खिलाफ अभिभावकों ने किया प्रदर्शन,फीस वापस करने की मांग

नोएडा के सेक्टर 62 स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर एक बार फिर विवादों में है। काफी विवादों और बंदी के बाद अब इसे दोबारा शुरू किया गया है। जिसे FITJEE 2.0 बताया जा रहा है। कुछ छात्रों ने क्लासेज़ लेना शुरू भी कर दिया है, लेकिन वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में अभिभावक सेंटर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और इसे नई ठगी की शुरुआत बता रहे हैं। अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि संस्थान ने पहले 5-6 लाख रुपये फीस वसूलने के बाद अचानक कोचिंग बंद कर दी थी। रातों-रात टीचर्स ने इस्तीफा दे दिया और छात्रों की पढ़ाई अधर में लटक गई।

आरोप है कि अब उसी सेंटर को एक फ्रेंचाइज़ी के ज़रिए फिर से शुरू किया गया है, जिसे लेकर अभिभावकों में भारी नाराजगी है। एक अभिभावक सतसंग कुमार ने बताया, हमें लंबा-चौड़ा मेल भेजा गया जिसमें क्लास फिर से शुरू करने की बात कही गई। लेकिन हमारे साथ पहले जो हुआ, उसको लेकर FITJEE को इतने मेल किए उस पर कोई जवाब नहीं आया। अब कैसे यकीन करें कि दोबारा ऐसा नहीं होगा, हमें हमारा पैसा वापस चाहिए।

पैरेंट्स ने बताया कि हम लोगों ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी जिसके बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा की FIR को मर्ज करके SIT का गठन किया गया है। इस जांच की निगरानी डीसीपी शक्ति अवस्थी कर रहे हैं।

FITJEE जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड पर इस तरह के आरोपों ने कोचिंग इंडस्ट्री में पारदर्शिता और विश्वास पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जब लाखों की फीस देने के बावजूद छात्रों का भविष्य अधर में रह जाए, तो माता-पिता की चिंता और गुस्सा दोनों वाजिब हैं। अब देखना होगा कि SIT की जांच में क्या सामने आता है और क्या FITJEE इस बार विश्वास बहाल कर पाएगा या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button