साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच जीतकर पाकिस्तान ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मैच में पाकिस्तान ने मेजबान साउथ अफ्रीका को हरकार इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान भारतीय टीम को पछाड़कर साउथ अफ्रीका में ये बड़ा कारनामा करने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है।
साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा सीरीज जीत
तीन मैचों की सीरीज के अभी तक पहले दोनों मैचों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। पहला मैच 3 विकेट और दूसरी मैच 81 रन से पाकिस्तान ने जीता। अब सीरीज भी पाकिस्तान के नाम हो चुकी है। अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान साउथ अफ्रीका में तीन वनडे सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है। पाकिस्तान ने टीम इंडिया के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में अभी तक दो वनडे सीरीज जीती है। भारत ने साल 2017 और 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी।
दूसरा मैच 81 रन से जीता
पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 81 रन से धूल चटाई। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के सामने 330 रन का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 80, बाबर आजम ने 73 और कामरान गुलाम ने 63 रन की पारी खेली थी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 43.1 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गई थी। अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 97 रन की पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। शाहीन अफरीदी ने 4 और नसीम शाह ने 3 विकेट हासिल किए।