हरदोई में दर्दनाक हादसा; ऑटो रिक्शा और डीसीएम में जोरदार भिड़ंत, 6 सवारियों की मौत और 3 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक ट्रक ने सवारियों से भरे ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी. इस कारण ऑटो सवार 6 लोगों की मौत हो गई. साथ ही तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी ट्रक ड्राइवर तब तक मौके से फरार हो चुका था. सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है.
यह दर्दनाक हादसा कासिमपुर थाना क्षेत्र के बांगरमऊ संडीला मार्ग पर हुआ. यहां तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने सवारियों से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया- आज यानि गुरुवार को सुबह पौने नौ बजे कासिमपुर थाना क्षेत्र के बांगरमऊ संडीला मार्ग पर यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर घायल हैं जिसमें एक छोटा बच्चा भी शामिल है. दो को लखनऊ रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. सूचना पाकर संडीला सीओ सतेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी संडीला भेजा. हादसे में ऑटो चालक रंजीत पुत्र लालता निवासी औरामऊ थाना कासिमपुर, अंकित कुमार पुत्र रामजी निवासी बाहदीन कछौना बालामऊ, अरविन्द पुत्र नंदराम निवासी मल्हन खेड़ा थाना कासिमपुर, फूलजहा पत्नी सिराज निवासी बेहटा मुजावर उन्नाव, निसार पुत्र जहूर निवासी ग्राम उनवा थाना कछौना सहित एक महिला जिसकी शिनाख्त नहीं हुई, की मौत हो गई.
दो घायलों को लखनऊ किया गया रेफर
हादसे में घायल युवक सिराज पुत्र सफीजन के निवासी बेहटा मुजावर उन्नाव के साथ उसके दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पाकर संडीला एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना. एसपी नीरज सिंह जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ सीएचसी पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने बताया कि सभी शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जल्द ही आरोपी ट्रक ड्राइवर और ट्रक को पकड़ा जाएगा.