अपराधएनसीआरनोएडा

कवि कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, स्कूटी सवार शख्स को बचाने के चक्कर में दो कार में हुई टक्कर

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर कवि और पूर्व राजनेता डॉक्टर कुमार विश्वास के नोएडा के सेक्टर-30 स्थित घर के सामने बुधवार रात मारपीट हो गई। ये मारपीट दो गाड़ियों के टकराने के दौरान स्कूटी बचाने के चक्कर में हुई। कार चालकों में पहले कहासुनी हुई। इसके बाद स्कूटी सवार को घटना के लिए दोषी बताते हुए कार चालक उससे भी भिड़ गए। घर के सामने विवाद होता देख कुमार विश्वास के यहां तैनात सीआईएसएफ के दो जवान बीच-बचाव के लिए पहुंच गये।

आरोप है कि स्कूटी सवार ने खुद को स्थानीय बताते हुए रौब झाड़ना शुरू कर दिया। जवान सादा वर्दी में थे। आरोप है कि सीआईएसएफ के एक जवान ने स्कूटी सवार को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्कूटी सवार की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला?

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे के आसपास हरियाणा नंबर की कार शशि चौक से सेक्टर-37 की तरफ जा रही थी। उसी दिशा में सेक्टर-31 से हरियाणा नंबर की एक अन्य कार आ रही थी। दोनों कार आपस में टकरा गईं। हादसे में एक कार अधिक क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि दूसरी कार का चालक कार लेकर फरार हो गया।

इसे दूसरी कार के चालक ने पीछा करके सेक्टर-31 चौराहे पर रोक लिया। यहां दोनों कार चालकों की आपस में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में तब्दील हो गई। इस दौरान वहां से स्कूटी लेकर गुजर रहा सुंदर भी रुक गया और दोनों पक्षों से बातचीत करने लगा।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास अधिक संख्या में लोग रुक गए। इसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद सादा कपड़ों में कुमार विश्वास के दो सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंच गये। सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को वहां से चले जाने के लिए कहा। सुरक्षा कर्मियों के आम नागरिक होने का शक होने पर सुंदर ने विरोध करते हुए उनके साथ अभद्रता की। मामला इतना बढ़ गया कि सुरक्षाकर्मियों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

मामले का वीडियो वायरल होने के बाद एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार को घटना की जांच सौंपी गई। पूरा विवाद कुमार विश्वास के घर के सामने हरियाणा नंबर की सफेद और लाल कार के टकराने पर शुरू हुआ। स्कूटी को बचाने के चक्कर में दोनों कार आपस में भिड़ गई। तीनों के बीच विवाद होने पर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे थे। स्कूटी चालक ने स्थानीय होने का रौब झाड़ा था।

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि स्कूटी नंबर से हेलमेट पहना व्यक्ति निठारी का श्याम सुंदर निकला। उसकी शिकायत पर दो अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 352 (जानबूझकर अपमान करना) के तहत केस दर्ज किया गया है। घर पर तैनात सुरक्षाकर्मी सीआईएसएफ से हैं। उनके विभाग को भी नोटिस भेज रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 38 सेकेंड के एक वीडियो में कवि कुमार विश्वास के घर से कुछ दूरी पर सड़क पर हेलमेट पहने और पीठ पर बैग टांगे व्यक्ति को दो-तीन लोग लात-घूंसे और थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। वह कह रहे है कि दिखा.. पावर दिखा। विडियो में कुछ वहां खड़े दिखाई दे रहे हैं। पास में कई गाड़ियां भी खड़ी हैं। व्यक्ति आरोपियों से छूटकर सड़क से कुमार विश्वास के घर के बाहर पहुंच जाता है। वहां पर पुलिस लिखे बूथ पर मदद मांगने का प्रयास करता है। वह फोन निकालकर कॉल करता है।

आरोपी वहां भी पहुंचकर मारपीट करने लगते हैं। घटनास्थल के पास खड़ा एक व्यक्ति वीडियो बना रहा है। वह कह रहा है कि यह कुमार विश्वास के गार्ड हैं। एक व्यक्ति को मार रहे हैं। देखो यह मार रहे हैं। कुमार विश्वास के गार्ड हैं। पूरा मामला कुमार विश्वास के घर के बाहर का है। घटना के बाद हेलमेट पहना व्यक्ति स्कूटी लेकर चला जाता है।

सीमा विवाद में उलझा मामला

शुरुआती जांच में मामला थाना सेक्टर-39 और थाना सेक्टर-20 की सीमा विवाद में उलझा रहा। उच्चाधिकारियों के आदेश पर एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार ने जांच की। पीड़ित द्वारा पुलिस में शिकायत नहीं की गई। घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से स्कूटी का नंबर मिला और पुलिस पीड़ित तक पहुंची। पीड़ित की पहचान गांव निठारी निवासी श्याम सुंदर के रूप में हुई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही जांच भी शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button