टीकाकरण कार्यक्रम हेतु शाहजहांपुर में सामुदायिक प्रभावशाली व्यक्तियों की बैठक का आयोजन।
किठौर मेरठ। तशरीफ़ अली शनिवार 21दिसंबर 2024 को नगर पंचायत शाहजहांपुर के कार्यालय में चेयरमैन वसी अहमद की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत सामुदायिक प्रभावशाली व्यक्तियो के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे zero डोजर,Vab family conversion में सहयोग मांगा सभी ने सहयोग देने का वादा किया। तथा बैठक में माछरा सी.एच.सी से धीरज सिंह सहायक शोध अधिकारी द्वारा बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं में टीकाकरण का महत्व तथा दिसम्बर माह में चल रहे बाल स्वास्थ पोषण जिसमें vitamin A की dose 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन A की खुराक और उसके महत्व के बारे में बताया। वही श्रीमती शबाना बी.एम.सी यूनिसेफ ने टीकाकरण से किन किन बीमारियों से बच्चा जा सकता ओर क्यों आवश्यक है। के बारे मे बताया। इस दौरान नगर पंचायत शाहजहांपुर से दर्जनों प्रभावशाली व्यक्ति गण मौजूद रहे।