ऑपरेशन सिंदूर- भारत ने पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक… तबाह हुए आतंकी ठिकाने

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आखिरकार पाकिस्तान पर हमला कर दिया है. भारत आज यानी 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल कराने वाला था, इससे ठीक पहले पाकिस्तान के कई ठिकानों पर हमला कर दिया. भारत ने पाकिस्तान में 9 जगहों पर मिसाइलों से हमला किया है. पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंक को इस बार ऐसा जवाब दिया जाएगा जो कल्पना से परे होगा और आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया जाएगा. इस हमले में भारत ने 50 से ज्यादा आतंकियों को मारा है.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया. मुरीदके में लश्कर ए तैयबा के हेडक्वार्टर पर हमला किया. मुजफ्फराबाद में हिजबुल मुजाहिद्दीन के अड्डे को निशाना बनाया. कोटली में टेरर कैंप, गुलपुर में टेरर लॉन्च पैड, भिंबर में टेरर लॉन्च पैड, चक अमरू में टेरर लॉन्च पैड और सियालकोट में आतंकी कैंप को निशाना बनाया. कई स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोटों के बाद शहर की बिजली गुल कर दी गई है. यही कारण है कि पाकिस्तान की सड़कों पर आधी रात को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों पर भारत ने बड़ा हमला किया है. इन आतंकी संगठनों के ठिकाने तबाह हो गए हैं. पहलगाम हमले के बाद से ही PoK में पाकिस्तान ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया था. हमले के डर से यहां करीब 1 हजार होटल और मदरसे बंद कर दिए थे. यहां तक की अजान भी बगैर लाउड स्पीकर के की जा रही थी.
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा. हालांकि, इस हमले में हुए नुकसान की जानकारी अब तक स्पष्ट नहीं है.
पाकिस्तानी मस्जिदों से ऐलान
भारत की तरफ से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान की मस्जिदों से घोषणा की गई है. पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. मस्जिदों के जरिए लोगों से अपील की जा रही है कि घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचे. इस दौरान घरों में कोई भी मौजूद न रहे.
भारत का ऑपरेशन सिंदूर
भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाक-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से सर्जिकल स्ट्राइक की है. पाहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए, 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है. ये वे ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था.
हमले से पहले भारतीय सेना ने दी जानकारी
हमले से पहले भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा कि प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः” और Ready to Strike, Trained to Win. मतलब साफ था कि पहलगाम हमले का बदला आज ही लिया जाएगा. हमले के बाद से ही भारत सरकार ने सेना को फ्री हैंड छोड़ दिया था, यही कारण है कि लगातार आला अधिकारी इस को लेकर बैठक कर रहे थे.
पाक की किसी ने न सुनी, दावा निकला सही
पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिल रहा था. भारत ने पाकिस्तान पर कई कड़े एक्शन लिए थे. इनमें सिंधु जल संधि समेत सभी पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया था. भारत की तरफ से हुए हमले को लेकर पाकिस्तान ने पहले ही दावा किया था कि भारत की तरफ से 5 या 6 मई की रात को हमला किया जा सकता है. इस बात को पाकिस्तान ने कई जगहों पर कहा था. हालांकि उसकी ये बात किसी ने सुनी नहीं और भारत ने अपने प्लान के अनुसार ही एयर स्ट्राइक कर दी.
TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी
पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी पहले द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, हालांकि जिम्मेदारी लेने के 4 दिन बाद ही वो इससे मुकर गया था. TRF का दावा था कि उसका सोशल मीडिया हेग किया गया था जिस पर हमले की जिम्मेदारी की पोस्ट डाली गई थी. कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इसमें 26 पर्यटक मारे गए थे, इसमें एक नेपाल का टूरिस्ट भी शामिल था. आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर गोली मारी थी. इसी के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है.