उत्तर प्रदेशराज्‍य

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आवास पर NSG कमांडोज ने की मॉकड्रिल, सुरक्षा व्यवस्था को परखा

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में चल रही कथित अंदरूनी कलह और जिम्‍मेदारियों में बड़े उलटफेर के बीच मंगलवार को पार्टी सुप्रीमो मायावती के घर पर अजीब सी गहमागहमी देखी गई. बेहद सुरक्षा के बीच रहने वाले इस आवास पर सुबह एकाएक एनएएसजी कमांडो का एक दल अचानक दनादन घर के अंदर एंटर हुआ. इसी घर के अंदर मायावती रहती हैं. सायरन बजाती हुई एंबुलेंस इस घर के भीतर दाखिल हुई और NSG कमांडो के घेरे में बाहर आई. इस दौरान यूपी पुलिस का अमला भी घर के अंदर और बाहर मौजूद था. मेडिकल टीम भी इस दौरान साथ थी. सबकी नजरें घर के गेट पर टिकी थीं, क्‍योंकि हर कोई जानना चाहता था कि आखिर ऐसा क्‍या हुआ है तो अचानक बसपा प्रमुख के घर के अंदर एनएसजी कमांडो घुसे हैं और एंबुलेंस भी बाहर आई है. आइये जानते हैं क्‍या था पूरा मामला…

दरअसल, एनएसजी सुरक्षा प्राप्त उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती की सुरक्षा को जांचने के लिए मंगलवार को एनएसजी कमांडोज द्वारा उनके आवास पर मॉक ड्रिल की गई. 9 माल एवेन्यू स्थित पूर्व CM मायावती के आवास पर यह मॉकड्रिल हुई. सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर और NSG के सुरक्षाकर्मी इसमें शामिल रहे. स्थानीय पुलिस, फायर विभाग और मेडिकल टीम भी अपनी एंबुलेंस के साथ यहां मौजूद रही.

बाकायदा एंबुलेंस के साथ जो तमाम एनएसजी के कमांडोज मायावती के आवास के अंदर दाखिल हुए. इस दौरान बेहद यहां चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई. जांचा गया कि अगर कोई आपातकालीन स्थिति होती है तो उसे कैसे निपटा जाएगा?

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानि एनएसजी है, जो देश दुनिया के बेहतरीन कमांडोज में से एक माने जाते हैं, उनकी ओर से यह मॉक ड्रिल की गई. थोड़ी देर बाद एनएसजी के कमांडो व अधिकारी मायावती के आवास से बाहर निकलते हुए नजर आए. यह ड्रिल उस घर में की गई, जहां मायावती रहती है. बसपा सुप्रीमो को एनएसजी सुरक्षा प्राप्त है.

उत्तर प्रदेश में कुछ चुनिंदा नेता ही हैं जिनको एनएसजी की ओर से सुरक्षा मिली हुई है. उनमें से उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीसरी हैं खुद मायावती.

इसी आवास में मायावती की सुरक्षा में एनएसजी कमांडोज हर वक्त तैनात रहते हैं. ऐसे में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए क्या रणनीति हो सकती है? किस तरह की तैयारी होगी, उसको देखने, जांचने के लिए आज एनएसजी कमांडोज द्वारा उनके आवास पर मॉक ड्रिल की गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button