Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

जॉर्डन में जॉब का सपना दिखा सैकड़ों से ठगे 10 करोड़, नोएडा में पीड़ितों को दिया फर्जी वीजा, टिकट और ऑफर लेटर

नोएडा। सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के एच ब्लॉक में कंपनी कार्यालय खोलकर जॉर्डन में नौकरी दिलवाने के नाम सैकडों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।

बुधवार को फ्लाइट से पहले नोएडा पहुंचे आवेदकों को कार्यालय बंद मिलने पर ठगी होने का पता चला। पीड़ितों ने मंगलवार को कंपनी कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर नाराजगी जताई और पुलिस को लिखित शिकायत दी।

लोगों को कैसे मिली कंपनी की जानकारी?

पीड़ितों ने हजार लोगों से 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी होने का हवाला दिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। गोरखपुर के जितेंद्र चौहान ने बताया कि नवबंर 2024 में विदेश में नौकरी खोजने के नोएडा की एक कंपनी के बारे में जानकारी मिली थी। ऐसी ही जानकारी दोस्तों के माध्यम से मिली तो कंपनी पर यकीन हो गया।

सोशल मीडिया पर मिले कंपनी के पंपलेट व पोस्टर पर छपे नंबरों पर फोन किया तो कंपनी स्टाफ ने 70 हजार रुपये फीस जमा कर जॉर्डन देश में नौकरी होने का हवाला दिया। फरवरी 2025 से मार्च 2027 तक के कांट्रेक्ट पर मकैनिक, पल्मबर, फिटर आदि के थे कई पद पर नौकरी होने की जानकारी दी। दो साल में 800 दिनार (करीब 90 हजार रुपये) पैसा कमाने की बात सोचकर कंपनी के प्रलोभन में आ गए।

अचानक ऑफिस बंद देख चौंक गए लोग

शुरुआत में जरूरी कागजात लेकर प्रक्रिया शुरू हई। पहले 35 हजार रुपये और दूसरी बार में 35 हजार रुपये ट्रांसफर किए। कंपनी स्टाफ ने मेडिकल गोरखपुर कराया था। मेडिकल प्रक्रिया पूरी होने के बाद 12 फरवरी को फ्लाइट होने के बारे में बताया था। वह और आवेदन करने वाले उनके जानकार नोएडा पहुंचे तो एच ब्लॉक स्थित कार्यालय पर ताला लटका हुआ था।

यह देखकर जितेंद्र चौंक गए और कार्यालय के बाहर खड़े अन्य लोगों से जानकारी की तो पता चला कि वह तीन दिन पहले आए थे। तभी से ताला लगा हुआ है और कंपनी स्टाफ का फोन भी बंद आ रहा है। अन्य आवेदकों ने बताया कि सभी से 68 से 70 हजार रुपये लिए हुए हैं।

किसी का मेडिकल दिल्ली न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में तो किसी ने बिहार में अपना मेडिकल कराया था और मेडिकल के नाम पर 2500 से 3500 रुपये तक दिए हैं। कई लोगों के पासपोर्ट भी कंपनी स्टाफ के पास हैं। पीड़ितों ने बताया कि आवेदन करने के समय दौरान कंपनी का कार्यालय सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के बी ब्लाक में था।

गहने गिरवी रख और उधारी से चुकाई फीस

कंपनी के बाहर खड़े गोरखपुर के विष्णु ने बताया कि उन्होंने गहने गिरवी रखकर फीस चुकाई थी। अब नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी होने से परेशानी बढ़ गई है। नौकरी नहीं लगने से दोहरा नुकसान हुआ है।

वहीं इसी तरह पीड़ितों ने उधार लेकर फीस जमा करने के बारे बताया। नोएडा में रुके होने से भी काफी रुपये खर्च होने की जानकारी दी है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पीड़ितों की ओर से शिकायत लेकर जांच कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button