Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक रूल ना मानने वालों के लिए बनाई एक शोर्ट फिल्म, देखें ये बड़ी खबर

ग्रेटर नोएडा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्ती से काम कर रही है। उसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते।

तेज रफ्तार व नियमों की अनदेखी लोगों की जिंदगी लील रही है। ऐसे में अब यातायात पुलिस ने लघु फिल्म के जरिए लोगों को जागरूक करने का भी बीड़ा उठाया है।

नियमों का उल्लंघन पड़ सकता है भारी

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। वर्ष 2023-24 में वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाने वाले 30182 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 16 लाख 11 हजार 375 वाहन चालकों के बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के वाहन चलाना, रोड लाइट उल्लंघन के चालान किए गए हैं।

अवैध पार्किंग में कही पर भी वाहन खड़ा करने वालों के 2023-24 में चार लाख 11 हजार 878 ई-चालान किए गए हैं। दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पर्थला सिगनेचर, ब्रिज, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, एलिवेटिड रोड पर निर्धारित गति सीमा से तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक लाख 66 हजार 744 वाहनों के ई-चालान किए गए।

इसके साथ ही पुलिस ने नोएडा में 153 सार्वजनिक स्थान चिह्नित कर 1284 कैमरे लगाए गए हैं। जिससे यातायात का उल्लंघन करने वालों की नियमित मानिटरिंग कर कार्रवाई की जा रही है।

लघु फिल्म के जरिए किया जा रहा जागरूक

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। इस कड़ी में दो मिनट की लघु फिल्म बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। फिल्म की थीम आइए थोड़ी देर के लिए सेलफिस हो जाते हैं चंद सेकेंड नहीं जिंदगी बचाते हैं रखी गई है।

एलइडी वैन से प्रचार प्रसार करने के साथ ही लघु फिल्म को सिनेमा घरों में भी दिखाया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया के जरिये भी लोगों के पास फिल्म का लिंक भेजकर जागरूकता लाने की कोशिश की जा रही है।

डीसीपी यातायात लखन यादव के अनुसार पुलिस ने यातायात जागरूकता के लिए एक लघु फिल्म बनाई है। जिसका उद्देश्य शराब के नशे व तीव्र गति से वाहन चलाने से होने वाले सड़क हादसों को रोकना है।

इन नियमों का करें पालन 

  • दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें।
  • लाइसेंस, आरसी, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र के साथ-साथ वाहन गति का भी ध्यान रखे।
  • रेड लाइट क्रास न करें।

2022-23 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई

  • काली फिल्म 30182
  • बिना हेलमेट व रेडलाइन उल्लंघन – 16 लाख 11 हजार 375
  • अवैध पार्किंग चार लाख 11 हजार 878
  • तीव्र गति से वाहन चालाने के एक लाख 66 हजार 744
  • बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एक लाख 11 हजार 334
  • वाहन सीज किए 2575
  • हूटर व सायरन बजाने वालों पर 32876
  • नाबालिगों के वाहन चलाने पर 56

Related Articles

Back to top button