नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को भी मिला प्रमोशन, देखें प्रोन्नति पाने वाले 52 अफसरों की लिस्ट
लखनऊ: नये वर्ष से पहले यूपी की सरकार ने 2000, 2007, 2011, 2012 और 2021 बैच के आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. गुरूवार को प्रमोशन के लिए डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की बैठक हुई. बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार और प्रमुख सचिव नियुक्ति एम देवराज शामिल रहे. डीपीसी बैठक में 2000 बैच के आईपीएस अफसर नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, लखनऊ रेंज आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय और यूपी ATS चीफ नीलाब्जा चौधरी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) बनाया गया है.
2007 बैच के 12 आईपीएस को मिला प्रमोशनः इसके अलावा 2007 बैच के 12 आईपीएस अफसरों को भी प्रमोशन मिला है. डीआईजी देवीपाटन रेंज अमित पाठक, डीआईजी मुख्यालय रवि शंकर छवि, डीआईजी सुरक्षा विनोद कुमार, डीआईजी कानपुर रेंज जोगेंद्र कुमार, डीआईजी मिर्जापुर रेंज राकेश प्रताप सिंह, डीआईजी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मेरठ भारती सिंह, कानपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, डीआईजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठ योगेश कुमार सिंह और डीआईजी अभियोजन गीता सिंह आईजी बनेंगे. इसी बैच के तीन अफसरों को प्रोफार्मा प्रमोशन मिलेगा. ये तीनों अफसर आईबी में तैनात नितिन तिवारी, केंद्रीय गृह मंत्रालय में डीआईजी दीपिका तिवारी और ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी में तैनात प्रतिभा अम्बेडकर है.
22 अफसरों के प्रमोशन पर लगी मुहरः डीपीसी की बैठक में एसएसपी से डीआईजी बनने के लिए 2011 बैच के 27 अफसर के नाम पर चर्चा हुई हैं. बैठक में 5 अफसरों के लिफाफे बंद होने की वजह से 22 अफसरों के प्रमोशन पर मुहर लग गयी है. इसमें मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडेय, मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह, शाहजहांपुर के एसएसपी राजेश एस, फर्रुखाबाद के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी और झांसी की एसएसपी सुधा सिंह, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात तेज स्वरूप को उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर प्रामोशन मिल जाएगा.
2012 बैच के 15 आईपीएस को मिलेगा सेलेक्शन ग्रेडः डीपीसी में वर्ष 2012 बैच के 15 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड देने पर मुहर लगी है. इसमें यूपी 112 में तैनात विजय ढुल, सचींद्र पटेल, घुले सुशील चंद्रभान,संकल्प शर्मा, आशीष तिवारी, विपिन टाडा, सुजाता सिंह, प्रतापगोपेंद्र यादव, अभिषेक यादव, संतोष कुमार मिश्रा, सोमेन वर्मा, यमुना प्रसाद, हेमराज मीणा, राजकरन नय्यर और सलमान ताज पाटिल है.