
नोएडा की एक सोसायटी में महिला के सुसाइड की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से महिला को बचा लिया गया है और वह इस वक्त अस्पताल में है। महिला ने खुद की जान लेने के लिए बहुत सारी नींद की गोलियां खा ली थीं। उसने अपनी आत्महत्या करते हुए का एक लाइव वीडियो भी बनाया था। महिला की उम्र 35 साल बताई जा रही है।
नोएडा सेंट्रल के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि हमें 22 मार्च को लोटस पनाश सोसायटी से सूचना मिली कि एक महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है। वह फेसबुक पर लाइव भी गई थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आरडब्ल्यूए अधिकारियों की मदद से दरवाजा तोड़ा और उसे अस्पताल भेजा गया। उसने बहुत सारी नींद की गोलियां खा ली थीं। अब वह खतरे से बाहर है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।