नोएडा

Noida News: रात में गैस पर छोले चढ़ाकर सो गए, सुबह कमरे में दोनों मृत मिले

नोएडा के बसई गांव में रहने वाले दो दुकानदारों की कमरे में दम घुटने से मौत हो गई। दोनों दुकानदार घर में रात के समय गैस चूल्हे पर छोला उबालने के लिए रख दिया था और सो गए थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

​​​​​​​दोनों लगाते थे छोले-भूटेर की दुकान

बसई गांव में रहने वाले 22 वर्षीय उपेंद्र और 23 वर्षीय शिवम छोले भटूरे का दुकान लगाते हैं। दोनों युवक गांव में कमरा लेकर किराए पर रहते थे। शुक्रवार रात को दोनों अपनी दुकान बंद करके घर पर पहुंचे और सुबह की तैयारी शुरू कर दी थी। इसके लिए रात में दरवाजा बंद कर कमरे के अंदर गैस चूल्हे पर छोले को उबालने के लिए रख दिया था। इसके कुछ देर बाद दोनों गैस बंद करना भूल गए और सो गए।

पूरी रात जला चूल्हा, छोले हुए खाक

गैस चूल्हा पूरी रात तक जलता रहा और आधी रात के बाद तक चोला जलकर खाक हो गया। इसके बाद जले हुए बोले और बर्तन से धुआं निकलने लगा और कमरे में धुआं भर गया। इसके बाद कमरे में जहरीली गैस बन गई और दोनों का दम घुटने से मौत हो गई। नोएडा सेंट्रल जोन के एसीपी राजीव गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमरे से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना 

शनिवार तड़के जब पड़ोसियों ने कमरे के अंदर से धुआं निकलता हुआ देखा तब लगा कि आसपास में आग लगी है। इसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था और चारों तरफ से धुआं ही धुआं निकल रहा था। तभी इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

इस बिल्डिंग में पहले भी दो लोगों की हो चुकी है मौत 

बसई गांव के लोगों ने बताया कि जिस बिल्डिंग के कमरे में धुआं भरने से दो दुकानदारों की मौत हो गई। वहां पहले भी अलग-अलग समय दो लोगों की मौत हो गई थी। करीब 6 महीना पहले एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। वहीं करीब डेढ़ साल पहले भी एक व्यक्ति की मौत की  बात कही जा रही है। इसके बाद यह बिल्डिंग लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button