नोएडा सेक्टर-80 स्थित कंपनी में काम करने वाली युवती ने युवक पर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने साइबर अपराध थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता मूलरूप से जिला बुलंदशहर के एक गांव की रहने वाली है। वह वर्तमान में बिसरख थाना क्षेत्र में रहती है।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह करीब छह माह से सेक्टर-80 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। इसी कंपनी में एक और युवक भी काम करता है। युवक भी मूलरूप से जिला बुलंदशहर के एक गांव का रहने वाला है। वह वर्तमान में गांव सोरखा में अपनी बहन के यहां रहता है। पीड़िता का कहना है कि एक ही जिले के होने चलते दोनों की जान पहचान हो गई। आरोप है कि एक माह पहले युवक ने उसे अपने साथ चलने के लिए कहा। मना करने पर आरोपी ने कनपटी पर तमंचा लगा दिया।
हत्या करने की धमकी देकर वह सोरखा गांव स्थित एक घर में ले गया। वहां उसने जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। यही नहीं, आरोपी ने धोखे से मोबाइल में अश्लील वीडियो बना लिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी अब उसे दोबारा बुला रहा है। उसकी बात न मानने पर वह वीडियो को उसके परिजन के पास भेजकर बदनाम करने की धमकी दे रहा है।
पीड़िता का दावा है कि उसके पास साक्ष्य के रूप में एक ऑडियो भी है, जिसमें आरोपी तमंचे की बात को स्वीकार कर रहा है। आरोपी ने युवती को विश्वास दिलाने के लिए अश्लील वीडियो भी भेजा। जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। हालांकि युवती ने साक्ष्य के तौर पर उसके स्क्रीन शॉट ले लिए हैं। आरोपी की धमकी से युवती बहुत डरी हुई है। साइबर अपराध थाना प्रभारी निरीक्षक विजय गौतम का कहना है कि मामला थाना सेक्टर-113 क्षेत्र से जुड़ा है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।