ग्रेटर नोएडानोएडा

नोएडा में 3000 पुलिसकर्मियों की निगरानी में होगा नए साल का जश्न, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

नए साल का जश्न मनाने वाले नोएडावासियों के लिए राहत की खबर है. 31 दिसंबर की रात यदि किसी ने शराब का सेवन ज्यादा कर लिया है, तो उसे घर लौटने की फिक्र करने की जरूरत नहीं है. नोएडा पुलिस ने इस विशेष मौके पर कैब सेवा की व्यवस्था की है, ताकि नशे की हालत में लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके.नोएडा पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. 3,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. मुख्य और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिसबल तैनात  रहेंगे. 6,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.

नए साल के जश्न से पहले सुरक्षा का जायजा लेने के लिए नोएडा पुलिस ने सोमवार को शहर के प्रमुख क्षेत्रों में पैदल मार्च किया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्तों के साथ मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचे. जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ मॉल और सेक्टर 18 जैसे स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस टीम ने नाइटलाइफ और भीड़भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. पुलिस ने मॉल्स में डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते के साथ भी जांच अभियान चलाया.

नोएडा पुलिस ने बार और रेस्टोरेंट संचालकों के सहयोग से विशेष कैब और ऑटो की व्यवस्था की है. जो लोग ज्यादा शराब के नशे में होंगे, उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जाएगा. किसी भी आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध रहेगी. हर मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिला सुरक्षा के लिए महिला हेल्पडेस्क तैनात किया जाएगा. खासतौर पर गार्डन गैलेरिया मॉल, जीआईपी मॉल, सेक्टर 18 डीएलएफ मॉल, स्पेक्ट्रम मॉल, स्काइमार्क, सेक्टर 104, एडवांट टॉवर जैसे स्थानों पर पुलिसबल और निगरानी बढ़ाई गई है.

सबसे ज्यादा भीड़ गार्डन गैलेरिया मॉल में होती है, इसी कारण में यहां लगभग 300 पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की जाएगी. मॉल के हर फ्लोर पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रहेगी. गार्डन गैलेरिया मॉल में लगभग 7000 गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. गौतमबुद्ध नगर जिले को तीन सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर, और 119 सब सेक्टर में बांटा गया है. सुरक्षा के लिए 8 डीसीपी, 5 एडिशनल डीसीपी, 15 एसीपी और 750 सब इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है. इसके अलावा पीएसी को दंगा निरोधक उपकरणों के साथ तैनात किया जाएगा.

नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने आजतक से कहा, ‘हमने सुरक्षा के सभी जरूरी कदम उठाए हैं. पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. ड्रोन से निगरानी की जाएगी. गार्डन गैलेरिया में 7 हजार गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक डायवर्जन लागू की गया है, जो लोग ज्यादा नशे में होंगे उनको पब और बार संचालकों से बात कर कैब के माध्यम से घर तक छोड़ा जाएगा.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button