अपराधनोएडा

गूगल मैप में दिखेंगे नोएडा में क्राइम के नए हॉट स्पॉट, क्या है इसका मकसद

नोएडा में अपराध को कंट्रोल करने के लिए नोएडा पुलिस ने एक पहल की है. इसमें वह अब नए हॉट स्पॉट को चिह्नित कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस अब इन जगहों पर गूगल मैप को दर्ज करेगी, जिससे घटनाओं को होने से रोका जा सके. वहीं ऐसा करने से पुलिस घटनाओं को सकेगी. इतना ही नहीं पुलिस बीते दिनों शहर में हुए लूट, चोरी और झपटमारी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पिछले कुछ दिनों की घटनाओं का ब्योरा निकलवा रही है. इनमें से 50 घटनाओं को हॉट स्पॉट चिह्नित करके आधार बनवाया जाएगा.

अब तक चिह्नित हुए हॉट स्पॉट में सेक्टर-27 ए, अट्टा मार्केट, सेक्टर-38 ए, बोटेनिकल गार्डेन, शशि चौक, सेक्टर-62, सेक्टर-75 स्पेक्टर मॉल केसामने, सेक्टर -40, सेक्टर-41, सेक्टर-18 DLF Mall, शादियों के समय के बारात घर, सेक्टर-33, पर्थला चौक और सेक्टर-33 शामिल है. वहीं दूसरी जगहों के पुलिस अभी काम कर रही.

पुलिस का इसपर कहना है कि जहां अधिक अपराध होने की संभावना है या होते हैं उन इलाकों को गूगल मैप पर दर्ज करवाया जा रहा है. इस नक्शे को केवल पुलिस द्वारा उपयोग किया जाएगा. इतना ही नहीं पुलिस हॉट स्पॉट तय करने के साथ यह भी देख रही है कि किन जगहों पर किस तरह की अधिक घटनाएं होती हैं. इसके बाद इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए योजना बनाई जाएगी. पुलिस का अधिक प्रयास लूट और चोरी का घटनाओं को रोकने के लिए है. जिन जगहों को हॉट स्पॉट बनाया जाएगा उन जगहों पर अधिक पुलिस की तैनाती होगी और अगर उन जगहों पर अंधेरा हुआ तो वहां लाइट की व्यवस्था किया जाएगा.

एक आरोपी को किया गिरफ्तार 

नोएडा के सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक  का कहना है कि शुक्रवार रात को संजीव नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जब उसकी तलाशी लिया गया तो उसके पास से चाकू मिला. जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसके बताया कि वह चाकू लूट-पाट करने के लिए पास में रखता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button