हाथरस: रात को साथ सोया था भतीजा, अंधेरे में किया चाचा पर हमला… दो बहनों की कर दी हत्या
हाथरस : एक युवक ने साथी के साथ मिलकर धारदार हथियार से गला रेतकर अपने रिश्ते के चाचा की 2 बेटियों की हत्या कर दी. उसने चाचा-चाची को भी घायल कर दिया. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दंपत्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है. मामला आशीर्वाद धाम कॉलोनी का है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. फोरेंसिक और डाग स्क्वायड की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए. वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं. हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शहर के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में छोटे लाल गौतम (40) अपनी पत्नी वीरांगना के साथ रहते हैं. वह जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं. वह मूल रूप से फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं. लकवा मार जाने के कारण करीब एक साल से वह बेड पर ही हैं. परिवार में 2 बेटियां सृष्टि (14) और विधि (6) थीं.
उनके रिश्ते का भतीजा विकास अक्सर उनके घर पर आया करता था. मंगलवार की रात भी वह अपने किसी साथी के साथ पहुंचा. परिवार के लोग खाना खोकर सो गए तो रात करीब 2 बजे विकास ने अपने साथी के साथ मिलकर धारदार हथियार से गला रेतकर सृष्टि और विधि की हत्या कर दी. बेटियों की चीख सुन वीरांगना दौड़ी तो उन्हें भी घायल कर दिया. छोटे लाल गौतम पर भी वार किया.
हमले में दंपत्ति की हालत गंभीर हो गई. एसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि छोटे लाल गौतम के गले व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट आई है. उनकी पत्नी भी घायल है. उनकी पत्नी ने बताया है कि उनके पति के रिश्ते के चचेरे भतीजे विकास ने ही यह वारदात की है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पति-पत्नी दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. विकास ने चाचा-चाची की दोनों बेटियों की हत्या क्यों की, अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.