एनसीआरग्रेटर नोएडा

शारदा विश्वविद्यालय व पाहूजा लॉ एकेडमी के बीच एमओयू पर हुए साइन

ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के शारदा स्कूल ऑफ लॉ और पाहुजा लॉ एकेडमी, द ने छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शारदा स्कूल ऑफ लॉ के डीन प्रो. ऋषिकेश दवे और पाहुजा लॉ एकेडमी के चेयरमैन रवेन्द्र पाहुजा ने किया। इस एमओयू का उद्देश्य न्यायिक सेवाओं में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए विशेष अवसरों का सृजन करना है।

शारदा स्कूल ऑफ लॉ के डीन प्रो. ऋषिकेश दवे ने बताया छात्रों को न्यायिक सेवाओं की बारीकियों को समझाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण दिया जाएगा। अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा मेंटरशिप की सुविधा एवं डाउट सॉल्विंग वर्कशॉप न्यायिक सेवा परीक्षाओं के लिए विशेष रूप से तैयार की गई अध्ययन सामग्री के बारे बताया जाएगा। उन्होंने कहा, यह साझेदारी छात्रों को न्यायिक सेवाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और मार्गदर्शन प्रदान करेगी।

इस अवसर पर पाहुजा लॉ एकेडमी के चेयरमैन रवेन्द्र पहूजा ने कहा कि हम विभिन्न विधि पाइयक्रमों में प्रशिक्षण दे रहे है लेकिन हमारा मुख्य ध्यान न्यायाधीशों को तैयार करना है। न्यायाधीश उच्च स्तर की सेवा प्रदान करते हैं और समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम न्यायपालिका में करियर बनाने के इच्छुक लोगों के सपने को साकार करने में मदद कर रहे है। इस सहयोग को भविष्य के कानूनी पेशेवरों के लिए मील का पत्थर बताया।

इस दौरान प्रोफेसर अनीता सिंह, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह,प्रोफेसर मनदीप कुमार, डाक्टर वैशाली अरोड़ा, डॉक्टर सौरभ कुमार,डॉक्टर दिव्या आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button