बरेली में टीन शेड से बनाया मस्जिद, सामने आया नमाज का वीडियो, मचा बवाल तो पहुंची पुलिस
बरेली के बहेड़ी तहसील के जाम सावंत शुमाली गांव में अवैध तरीके से टीन शेड लगाकर नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को 200 गज की जमीन पर बने इस टीन शेड में जुम्मे की नमाज अदा की गई, जिसके बाद गांव के हिंदू समुदाय ने इसका विरोध किया. तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की.
ड्रोन से लिये वीडियो के आधार पर शिकायत
हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष हिमांशु पटेल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ड्रोन से बनाए गए वीडियो के जरिए इस घटना की शिकायत की थी. वीडियो में दिखाया गया कि चारदीवारी के अंदर टीन शेड लगाकर नमाज पढ़ी जा रही थी. हिमांशु पटेल के अनुसार, गांव में ग्राम प्रधान के इशारे पर काफी दिनों से गुपचुप तरीके से नमाज अदा की जा रही थी. बताया गया कि नमाज के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने मामले की जांच के बाद ग्राम प्रधान आरिफ समेत सात नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोप है कि ग्राम प्रधान और उनके सहयोगियों ने बगैर अनुमति के टीन शेड डालकर इस स्थान को मस्जिद का रूप दे दिया. नामजद व्यक्तियों में कदीर अहमद, मुजम्मिल, अकील अहमद, छोटे, और शाहिद शामिल हैं.
इस घटना के बाद से गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस अब इस अवैध निर्माण और नमाज पढ़ने के मामले की गहराई से जांच कर रही है.