मुरादाबाद नगर निगम की बड़ी कार्रवाई; सपा विधायक कमाल अख्तर की पत्नी हुमेरा का होटल और बार सील, जानिए क्यों?

मुरादाबाद नगर निगम ने टैक्स बकाया को लेकर सपा विधायक कमाल अख्तर की पत्नी हुमैरा अख्तर की कई संपत्तियों को सील कर दिया है। कार्रवाई के तहत हुमैरा अख्तर के मैरिज हॉल, होटल और गजल बार समेत अन्य संपत्तियों को सील किया गया। हुमैरा अख्तर अमरोहा जिले की उझारी नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं, जबकि उनके पति कमाल अख्तर सपा के विधायक हैं।
बताया जा रहा है कि हुमैरा अख्तर पर नगर निगम का लाखों का टैक्स बकाया था। जिसे चुकाने में असमर्थता के चलते यह कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि कुछ समय पहले विधायक कमाल अख्तर ने नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।विज्ञापन
इसके बाद नगर निगम मुरादाबाद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी पत्नी की संपत्तियों को सील कर दिया। मामले को लेकर नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि बकाया टैक्स वसूली के लिए यह कार्रवाई की गई है और नियमानुसार आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।